Ignou: इग्नू की दिसंबर परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

Sirsa News
इग्नू की दिसंबर परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। इग्नू (Ignou) स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय, सरसा के कोऑर्डिनेटर रोहताश कुमार ने बताया कि इग्नू की दिसंबर 2023 में होने वाली परीक्षाओं का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने फॉर्म आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। परीक्षा फार्म जमा करने के लिए पोर्टल 10 नवंबर शाम 6 बजे तक बिना लेट फीस के साथ खुला रहेगा। इग्नू की दिसंबर 2023 परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर, 2023 से 9 जनवरी, 2024 तक किया जाएगा।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय तिथि तक पाठ्यक्रमों में आवश्यक संख्या में असाइनमेंट जमा करना होगा। उन्हें कार्यक्रम के प्रावधान के अनुसार पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम समय पूरा करना होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि परीक्षा फार्म भरते समय विद्यार्थी अपने सभी कोर्स और माध्यम को चुनें। अपने नामांकन नंबर, कार्यक्रम की मदद से लॉगिन करें और क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें। विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र कहीं भी चुन सकता है लेकिन परीक्षा फार्म भरते हुए विद्यार्थी को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा परीक्षा शुल्क विद्यार्थी को अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से ही भुगतान करना अनिवार्य है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ”क्रिकेट से मिलती है अच्छी सेहत और मन की खुशी”