बढ़ेगा शिक्षकों का कौशल ज्ञान

Regret Story, School Fees

डीईईओ से लेकर अध्यापक तक सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे चयनित ब्लॉकों के स्कूलों का दौरा

  • हैडमास्टर मिडल स्कूलों में जाकर देखेंगे शैक्षिक व्यवस्था

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शिक्षण के सभी क्षेत्रों में समुचित प्रगति करने हेतु शिक्षकों के कौशल में वृद्धि एंव विकास करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय पर्यवेक्षण योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एक-दूसरे जिले के शिक्षाधिकारी एकेडमिक मॉनिटरिंग करेंगे। जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से लेकर अध्यापक तक सभी अधिकारी शामिल होंगे। एकेडमिक मॉनिटरिंग का खास पहलू यह है कि जिन-जिन जिलों में मॉनिटरिंग के लिए जिस ब्लॉक का चयन किया गया है। उस ब्लॉक का कोई भी अधिकारी व शिक्षक पर्यवेक्षण के लिए दूसरे जिले में नहीं जाएगा। जल्द शुरू हो रहे एकेडमिक मॉनिटरिंग को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

सरसा व फतेहाबाद जिले के इन ब्लॉक में होगी एकेडमिक मॉनिटरिंग

बात अगर एकेडमिक मॉनिटरिंग में जिला सरसा व फतेहाबाद जिले की करें तो यहां जिला मुख्यालय स्थित सरसा व फतेहाबाद ब्लॉक का चयन किया गया है। सरसा में 7 व फतेहाबाद जिले में कुल 6 ब्लॉक शामिल हैं। फतेहाबाद ब्लॉक में सरसा जिला के सरसा ब्लॉक को छोड़कर जिले के बाकी छह ब्लॉक के अधिकारी व शिक्षक फतेहाबाद ब्लॉक का पर्यवेक्षण करेंगे। जबकि सरसा ब्लॉक में फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद ब्लॉक को छोड़कर वहां के सभी शिक्षक व अन्य अधिकारी सरसा ब्लॉक का पर्यवेक्षण करने के लिए आएगे और कौशल ज्ञान अर्जित करेंगे।

सरसा में 146 तो फतेहाबाद में शामिल हैं 166 स्कूल

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्रिंसीपल, डाइट स्टाफ, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जिला गणित विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक चयनित ब्लॉक के सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूलों की एकेडमिक मॉनिटरिंग करेंगे। जबकि हैडमास्टर मिडल स्कूलों में जाकर वहां शैक्षिक व्यवस्था को देखेंगे। जिला मौलिक मुख्यअध्यापक व अन्य शिक्षक प्राइमरी स्कूलों में जाकर पर्यवेक्षण करेंगे। एकेडमिक मॉनिटरिंग के लिए चयनित सरसा ब्लॉक में 145 व फतेहाबाद ब्लॉक में 166 स्कूल है। इन स्कूलों में एक-दूसरे जिले के शिक्षाधिकारी व कर्मचारी पर्यवेक्षण करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।