LPG Cylinder Price: खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, चेक करें नई कीमत

LPG Cylinder Price
LPG Cylinder Price: खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, चेक करें नई कीमत

LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। छठ महापर्व से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है व इसके दाम दिल्ली से मुम्बई तक घट गए हैं। आपको बता दें कि आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है। इसमें 50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो कि अब 1755.50 रुपये रह गई है।

यह भी पढ़ें:– ICC Cricket World Cup : वसीम अकरम की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार!

LPG Cylinder Price
LPG Cylinder Price: खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, चेक करें नई कीमत

आने वाले समय में मिलेगा 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर! भाजपा ने दिए संकेत | LPG Cylinder Price

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए वीरवार को यहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संकल्प-पत्र का विमोचन करते हुए वायदा किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी। LPG Cylinder Price

जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। वहीं गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देते हुए 2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जाएगी। वहीं छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया, और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 450 रुपए में रसोई गैस देने का वादा किया गया है। केजी से पीजी तक पढ़ाई नि:शुल्क करने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केन्द्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां भी मौजूद थे।