Swayam Siddha Handicraft Exhibition: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर ने लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा हस्त शिल्प प्रदर्शनी-2024 का उद्घाटन किया। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा भी इस प्रदर्शनी में स्टाल लगायी गयी, जिसमें महापौर डा. सौम्या गुर्जर ने पुराने कपडे, पुराने जूते आर.आर.आर. सेंटर पर जमा करवाये। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जयपुर में पहली बार इको फैन्डली स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का आयोजित की जा रही है। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक मानसरोवर सामुदायिक केन्द्र, सिटी पार्क के सामने मुख्य सड़क पर आयोजित की जायेगी। इस प्रदर्शनी का आयोजन लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की सचिव पिंकी माहेश्वरी, अध्यक्ष निधि मंडावरा और प्रदेश की महामंत्री सुनीता शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। Jaipur News
Rajasthan Free Scooty Yojana: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू