सुनाम में बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं से लोग चिंतित

वृद्ध महिला से बालियां छीनने और खरीदने वाली दोनों आरोपी पुलिस ने दबोचे

  • नाका लगाकर की जा रही चैकिंग, किसी शरारती तत्व को नहीं बख्शा जाएगा : डीएसपी

सुनाम उधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद)। सुनाम में झपटमार करने वाले गिरोह पिछले दिनों से काफी सरगर्म दिखाई दे रहे हैं। शहर अंदर हो रही झपटमारी की घटनाओं से लोग बेहद डरे हुए हैं। पिछले दिनों शहर में एक झपटमार द्वारा एक बुजुर्ग महिला की कानों की बालियां झपट ली गई थी, जिनमें से एक बाली तो उसी जगह से गिरी हुई मिल गई थी परंतु एक बाली झपटमार छीनकर ले जाने में सफल हो गया था, उस झपटमार को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है, सहित खरीदने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी देते हुए डीएसपी भरपूर सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि जो पिछले दिनों शहर के पीरां वाला गेट में एक वृद्ध महिला की बालियां छीनकर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार फरार हुआ था जिसे इस घटना से तुरंत बाद इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मुख्य अधिकारी थाना सिटी सुनाम सहित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र बलजीत सिंह निवासी दिड़बा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।

डीएसपी भरपूर सिंह ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी पातड़ां एरिया में से चोरी किया गया है, आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना कि वृद्ध महिला से छीनी गई बालियां उसने आगे वीना कौर पत्नी काला सिंह निवासी इंद्रा बस्ती सुनाम को बेच दी थी, जिस पर वीना कौर और उसके पति काला सिंह पर मामला दर्ज करके वीना कौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके द्वारा खरीदी गई सोने की बाली भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग जगह पर नाका लगाकर चैकिंग की जा रही है। किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस दी जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।