शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

MSG Invest Tips

बरनावा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से युवाओं से रूबरू हुए। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने युवाओं द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इसके साथ ही युवाओं को जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्त जीवन जीने के टिप्स भी दिए।

सवाल : गुरू जी लॉकडाउन के बाद काफी लोगों की जॉब चली गई है। उसके बाद से सब कोशिश करते हैं कि हमारी कोई पैसिव या अल्टरनेटिव इन्कम हो और उसी वजह से लोगों ने स्टॉक मार्केट या क्रिप्टो क्रैंसीज जो कि आजकल ट्रैंड में है, उसमें भी इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। लेकिन उसमें बिना सोचे समझे ही निवेश कर देते हैं, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। तो हमें बताएं कि हमें अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी क्या रखनी चाहिए?

पूज्य गुरू जी का जवाब : हम हमेशा एक ही बात कहा करते हैं कि बेटा! कार्य वो करो जिसका आपको तज़ुर्बा हो। थोड़ा लेट स्टार्ट कर लीजिए, इमीजेटली स्टार्ट ना करें। पहले जिस काम को आप करने जा रहे हैं, उसका आजू-बाजू देखें कहने का मतलब उसमें देखें कि माइनस प्वाइंट क्या हैं और प्लस प्वाइंट क्या हैं। जब आप किसी चीज में इन्वेस्ट करते हैं तो उससे पहले उस खाके के बारे में जान लें, जिसमें इन्वेस्ट करने जा रहे हैं, क्या आपको पूरा नॉलेज हो गया कि क्या उसमें प्लस प्वाइंट हैं और क्या माइनस प्वाइंट हैं।

अगर नॉलेज हो गया तो फिर उसका तज़ुर्बा लें, किसी जानकार से मिलें, उससे कुछ देर के लिए जैसे ट्रेनिंग लेते हैं उस तरह की कोचिंग आप लें, फिर इन्वेस्ट करें। तो हमें लगता है कि यकीनन काफी हद तक बचाव हो सकता है और दूसरा कि आदमी को कर्मयोगी और ज्ञानयोगी रहना चाहिए। जरूरी नहीं कि आप इस तरह से स्टॉक मार्केट में या शेयर मार्केट में जाकर ही कमाएं तो आप अपने शरीर पर भी यकीन रखें, माइंड पर भी यकीन रखें, कुछ ऐसा ईजाद करें, ऐसा कुछ बनाएं, जिससे कि इन्कम सॉर्स आपका कन्टीन्यू (निरंतर) बना रहे, कभी टूटने ना पाए। और फिर आप जाएं इन्वेस्ट करने के लिए, ताकि एक बेस आपने से बना लिया कि आप कभी गिरेंगे नहीं उस बेस से। बाकी आप इन्वेस्ट करें ताकि और तरक्की करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।