तीसरा मैच बारिश में धुला, न्यूजीलैंड ने वनडे शृंखला जीती

IND, SL, Champion Trophy, london, Cricket
  • मेजबान टीम ने 1-0 से अपने नाम की एकदिवसीय सीरीज
  • 145 रनों की बदौलत टॉम लाथम बने प्लेयर आॅफ द् सीरीज
  • दो ओवर और होते तो भारतीय टीम मैच हार जाती

क्रॉइस्टचर्च (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का आखिरी मैच बुधवार को बारिश में धुलने के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 220 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए जिसके बाद बारिश ने हेगले ओवल पर दस्तक दे दी। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 20 ओवर फेंके जाने की जरुरत थी, लेकिन एक घंटे और चालीस मिनट तक बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 54 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 57 रन बनाए, जबकि डेवन कॉनवे ने 51 गेंदों पर छह चौकों के साथ नाबाद 38 रन की पारी खेली। इससे पहले, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को 47.3 ओवर में 219 रन पर आॅलआउट कर दिया। भारत को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाए, जबकि श्रेयर अय्यर ने 59 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 49 रन का योगदान दिया। तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने वाली न्यूजीलैंड ने जहां पहला मैच सात विकेट से जीता, वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बारिश के कारण खेल रुकने तक न्यूजीलैंड 18 ओवर में 104/1 के स्कोर तक पहुंच गया। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार कीवी टीम लक्ष्य से 50 रन आगे चल रही थी और यदि वह 20 ओवर खेल लेती तो भारत का हारना तय था। यह कहना गलत नहीं होगा कि बारिश ने भारत को 2-0 की सीरीज हार से बचा लिया। भारतीय टीम अब चार दिसंबर से शुरु होने वाली वनडे और टेस्ट शृंखलाओं के लिए बंगलादेश का रुख करेगी।

ये है टीम

भारत एकादश : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड एकादश : फिन एलेन, डेवन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।