राहत: देश में कोरोना संक्रमण के मामले हुए कम, 46 दिन बाद 1.65 लाख नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से दूसरे दिन भी एक लाख से अधिक सक्रिय मामले घटे और रिकवरी दर बढ़कर 91.25 फीसदी हो गयी है। इस बीच शनिवार को 30 लाख 35 हजार 749 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 21 करोड़ 20 लाख 66 हजार 614 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,65,553 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 हो गया। इस दौरान दो लाख 76 हजार 309 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 54 लाख 54 हजार 320 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1 लाख 14 हजार 216 कम होकर 21 लाख 14 हजार 508 रह गये हैं। इससे पहले शनिवार को एक लाख 14 हजार 428 सक्रिय मामले कम हुए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 3460 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 25 हजार 972 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 7.58 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.17 फीसदी हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य:

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 12,501 घटकर 2,79,347 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 31,964 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 53,39,838 हो गयी है जबकि 832 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 94,030 हो गया है।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 4785 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,33,425 रह गयी है तथा 28,100 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,52,505 हो गयी है जबकि 198 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8455 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 22,307 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 3,50,087 रह गयी है। वहीं 492 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 28,298 हो गया है। राज्य में अब तक 21,89,064 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1546 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 13,035 रह गयी है। यहां 122 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,073 हो गयी है। वहीं 13,87,538 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 876 कम होकर 36,917 रह गये हैं, जबकि अब तक 3247 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,33,862 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 6740 घटकर 1,73,622 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 14,87,382 हो गयी है जबकि 10,738 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 2229 घटकर 3,10,157 रह गयी है तथा दूसरे दिन भी 486 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,261 हो गयी है। वहीं 17,06,2989 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 6043 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 46,201 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20,208 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,21,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 4018 घटकर 42,914 रह गये हैं। वहीं 9,11,752 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,979 हो गयी है।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 3423 घटकर 30,899 रह गये हैं तथा अब तक 7,38,491 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7959 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 2787 घटकर 42,177 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,06,349 हो गयी है जबकि 14,305 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 4908 घटकर 38,703 रह गये हैं तथा अब तक 9790 लोगों की मौत हुई है। वहीं 7,57,124 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 1981 घटकर 23,094 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8132 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,22,711 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7408 घटकर 1,02,398 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15,268 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 12,37,290 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले 3725 कम होकर 21,085 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5052 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,78,036 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्य:

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8251, उत्तराखंड में 6360, झारखंड में 4958, जम्मू-कश्मीर में 3841, असम में 3245, हिमाचल प्रदेश में 3086, ओडिशा में 2686, गोवा में 2597, पुड्डुचेरी में 1497, मणिपुर में 776, चंडीगढ़ में 740, मेघालय में 551, त्रिपुरा में 507, नागालैंड में 350, सिक्किम में 247, लद्दाख में 187, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 113, अरुणाचल प्रदेश में 114, मिजोरम में 36, लक्षद्वीप में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पीएम केयर्स से मदद करेंगे मोदी

सरकार ने कहा है कि वह कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता को खो देने वाले बच्चों के साथ खड़ी है और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की जिसमें इन बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी। महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए बैठक में कई सुविधाओं की घोषणा की गयी। इन उपायों की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा ताकि वे मजबूत नागरिक के रूप में उभरें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऐसे कठिन समय में एक समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और उनमें एक उज्ज्वल भविष्य की आशा जगाएं। कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या माता-पिता में से जीवित बचे या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहायता दी जाएगी। बच्चों को यह सहायता पीएम केयर्स फंड के जरिए दी जाएगी।

छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली का पहला ड्राइव-थ्रू कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के पहले ड्राइव-थ्रू कोविड-19 टीकाकरण केंद्र की शुरूआत की, जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस केंद्र को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किया है, और आगे पर्याप्त मात्रा में टीके मिलने पर 18 वर्ष से अधिक के लिए लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली सरकार ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में टीकाकरण की सुविधा शुरू की है। लोग यहां अपनी कार, मोटरसाइकिल से आ सकते हैं, कुछ पैदल भी आ सकते हैं, और यहां टीका लगवा सकते हैं। इस केंद्र में टीकाकरण मुफ्त है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।