फिरकी में फंसे अफ्रीकी, भारत ने शृंखला 2-1 से जीती

India won 3rd ODI by 7 wickets

-12 साल बाद अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में दी शिकस्त

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल की 49 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एक दिवसीय मैच में मंगलवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ल। दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने 100 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दिल्ली वनडे में भारतीय गेंदबाजों का धमाल, साउथ अफ्रीका 99 रन पर ऑलआउट

भारत की ओर से स्पिनरों ने दर्शनीय प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट झटके। कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किए जबकि शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाए। गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 49 रन बनाए, हालांकि वह एकदिवसीय क्रिकेट में अपने चौथे अर्द्धशतक से चूक गए और लक्ष्य से सिर्फ तीन रन की दूरी पर आउट हो गए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत तक पहुंचाया।बता दें कि यह 12 साल के बाद पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2-1 से सीरीज जीता था। वहीं, 2015 में धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-3 से हार मिली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।