भारत की स्थिति दिल तोड़ने से भी कहीं अधिक बुरी : विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख

India's condition is worse than heart-breaking World Health Organization chief

वाशिंगटन (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने भारत में कोरोना महामारी की स्थिति पर गहरा दुख जताया है। गीब्रिएसुस ने मीडिया ब्रीफिंग मे कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। यह लगातार नौंवा हफ़्ता है जब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा यह लगातार छठा सप्ताह भी है जब मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। कई देशों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और भारत की स्थिति दिल तोड़ने से भी कहीं अधिक बुरी है। गीब्रिएसुस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वो सबकुछ कर रहा है जो वो बेहतरी के लिए कर सकता है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमण से 1139 और मरीजों की मौत

ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 1139 और मरीजों की मौत होने के साथ मतृकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,91,936 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि में देश में कोरोना से संक्रमित 28,636 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,43,69,423 पहुंच गयी। इस वर्ष की शुरूआत से ब्राजील कोरोना वायरस के नयी लहर से जूझ रहा है जिससे देश के हेल्थ केयर प्रणाली का एक बड़ा भाग ध्वस्त हो गया है। देश में अभी तक 4.16 करोड़ लोगों को कोरोना को टीका लगाया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।