कोरोना: नए मामलों की संख्या घटी, 3.23 लाख आए नए केस, 2771 की मौत

Corona Number of new cases decreased, 3.23 lakh new cases, 2771 deaths

राहत: देश में लगातार तीसरे दिन 2 लाख से अधिक मरीजों ने दी कोरोना को मात

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों में लगातार छठे दिन 3.23 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह रही कि लगातार तीसरे दिन भी दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच देश में मंगलवार सुबह तक 14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,23,144 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 हो गया। इस दौरान 2,51,827 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 209 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 28,82,204 हो गयी है वहीं 2771 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,97,894 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 82.54 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य:

महाराष्ट्र: कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले में 23,560 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 6,76,647 हो गई है। इस दौरान राज्य में 71736 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 36,01,796 हो गयी है जबकि 524 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65,284 हो गया है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 18,880 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 2,81,061 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14,627 हो गया है तथा अब तक 10,73,257 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 13,919 बढ़कर 2,33,140 हो गये तथा 7943 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,89,267 हो गयी है जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5138 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामलों में 2234 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 92,358 रह गयी है। यहां 380 और लोगों की मौत होने से अब तक 14,628 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 9,40,930 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 5399 बढ़कर 95,131 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,40,574 हो गयी है जबकि 7736 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1965 बढ़कर 1,07,145 हो गयी है तथा अब तक 13,651 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,76,876 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 69,221 हो गये हैं और 2094 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,40,590 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 6583 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 3,04,199 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,414 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 8,04,563 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों में 2483 कमी आने से कुल मामलों की संख्या 1,21,352 रह गयी है। राज्य में 5,38,558 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 226 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7536 हो गयी है।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले बढ़कर 92,534 हो गये हैं तथा अब तक 4,14,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5221 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले बढ़कर 49,894 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,86,942 हो गई है जबकि 8530 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,21,461 हो गये हैं तथा अब तक 6486 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,82,426 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 5218 बढ़कर 79,466 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3842 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,52,515 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6149 बढ़कर 94,949 हो गये हैं और इस महामारी से 11,009 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,53,984 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले बढ़कर 89,661 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2222 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,23,514 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3685, जम्मू-कश्मीर में 2172, उत्तराखंड में 2213, ओडिशा में 1997, झारखंड में 2115, हिमाचल प्रदेश में 1363, असम में 1215, गोवा में 1055, पुड्डुचेरी में 758, चंडीगढ़ में 440, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 390, मेघालय में 161, सिक्किम में 140, लद्दाख में 138, नागालैंड में 98, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 66, अरुणाचल प्रदेश में 58, मिजोरम में 13, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।