शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न विषयों पर इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न विषयों पर इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज (Shah Satnam Ji Girls College) सरसा में सेशन 2023-24 के लिए दाखिल हुए आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, मास कम्युनिकेशन, बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन व कंप्यूटर साइंस के नए स्टूडेंट्स को सभी स्ट्रीम्स और विषयों की जानकारी, स्किल बेस्ड कोर्सेज, सब्जेक्ट सोसाइटीज, क्लब्स एंड एसोसिएशन, कोड आॅफ कंडक्ट की जानकारी देने के उद्देश्य से इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इंडक्शन प्रोग्राम में 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिनका स्टॉफ व पूर्व छात्राओं ने तिलक लगाकर कॉलेज परिसर में स्वागत किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य गुरु डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए अरदास का शब्द बोलकर किया गया। प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने नए सत्र के शुभारंभ की बधाई देते हुए छात्राओं को कॉलेज कैंपस की आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से हर वर्ष नई छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। जिस का उद्देश्य नई छात्राओं को कॉलेज में उपलब्ध सभी कोर्सेस से संबंधित जानकारी दी जा सके। Sirsa News

साथ ही कॉलेज में चलाए जा रहे सभी क्लबस और सोसायटीज के बारे में सूचना दी जा सके। उन्होंने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम के इस अवसर का सभी छात्राओं को अवश्य लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की आईक्यूएसी कोआॅर्डिनेटर व ज्योग्राफी विभाग अध्यक्षा डॉ. रिशु तोमर ने छात्राओं को अनुशासन में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ जीवन में सफल होने के मूल मंत्र बताए। उन्होंने बताया कि बुद्धि विवेक और लक्ष्य की त्रिवेणी को प्रदर्शित करने हेतू इस इंडक्शन प्रोग्राम को छात्राओं के ज्ञान के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कॉलेज के उन्मुक्त वातावरण पर भी प्रकाश डाला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां | Sirsa News

इस अवसर पर पूर्व छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सभी का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक विभाग से मैडम वैशाली ने अपने गायन द्वारा सब को मोहित किया। इसके साथ ही मैडम शिवांगी ने अपनी नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। डॉ. मोनिका (असिस्टेंट प्रो. अंग्रेजी विभाग) ने छात्राओं को सभी विषय के प्राध्यापको से रूबरू करवाते हुए कॉलेज में चलाए जा रहे स्किल बेस्ड कोर्सेज के महत्व संबंधी जानकारी दी। मैडम रमन ने फिजिकल एजुकेशन के महत्व एवं गर्ल्स स्काउट्स एंड गाइड की जानकारी दी। कॉलेज की एनसीसी विभाग की ओर से मैडम सुमन ने छात्राओं को एनसीसी लेने की प्रक्रिया और उसके भविष्य में क्या फायदे हैं, के बारे में जानकारी दी।

कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मैडम पूनम धमीजा ने एनएसएस के महत्व बताते हुए बताते हुए सामाजिक कार्यों में छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ वातावरण सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश दिया। मैडम मनीष ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। सहायक प्रो लीनु, निशा, प्रियंका, नेहा मदान, सुमन, जसवीर, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कॉलेज की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर कॉलेज का शिक्षक तथा गैर शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– नशों के खिलाफ किसानों ने संभाला मोर्चा, गांवों में मार्च निकाल कर रहे जागरूक