सीडीएलयू में पीएचडी के लिए इंटरव्यू व काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

CDLU sachkahoon

आज डिस्पले होगी मेरिट लिस्ट

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) में पीएचडी के लिए इंटरव्यू व काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 15 विभागों में सुबह से ही विद्यार्थी पहुंचने लगे। विभागों में गठित कमेटियों ने 81 सीटों के लिए विद्यार्थियों के इंटरव्यू लेकर काउंसलिंग की गई। विश्वविद्यालय में वीरवार को डिस्पले आफ मेरिट लिस्ट जारी होगी। एडमिशन मिलने वालों को वीरवार से 27 फरवरी तक फीस जमा करवानी होगी।

28 फरवरी को जारी होगी वेटिंग लिस्ट

विश्वविद्यालय (CDLU) द्वारा 28 फरवरी को वेटिंग लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में एडमिशन मिलने वालों को एक मार्च तक फीस जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय में अंग्रेजी, कामर्स, अर्थशास्त्र, लोकप्रशासन, ला, बिजनेस अकेडमी, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, बायोलाजी में बाटनी, कैमिस्ट्री, ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान, फूड साइंस एंड टेक्नोलाजी, गणित, एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा विषय की पीएचडी परीक्षा परिणाम जारी हुआ है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीएचडी के लिए बैठक कर कमेटी लेगी फैसला

पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीएचडी के लिए कमेटी जल्द लेगी फैसला चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) में पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीएचडी की परीक्षा के अंदर हिंदी में प्रश्नपत्र नहीं दिए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की जल्द ही बैठक होगी। इसके बाद ही पीएचडी के परीक्षा परिणाम को लेकर फैसला लिया जाएगा। कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कमेटी का कन्वीनर प्रो. एसके गहलावत को सौंपा गया है।

‘‘विश्वविद्यालय ने पीएचडी का 15 विभागों में 81 सीटों के लिए इंटरव्यू एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागों में गठित कमेटी इंटरव्यू व काउंसलिंग की है। विभागों द्वारा वीरवार को डिस्पले आफ मेरिट लिस्ट जारी होगी।

प्रो. राजकुमार सलार, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।