आईपीएस धीरज सेतिया सस्पेंड

IPS Dheeraj Setia sachkahoon

एसटीएफ के सामने पेश न होने के चलते हुई कार्रवाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने 2013 बैच के आईपीएस धीरज सेतिया को निलंबित कर दिया है। यह आदेश शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग राजीव अरोड़ा ने जारी किया है। धीरज सेतिया फिलहाल सुनारिया, रोहतक में तृतीय आईआरबी में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। सरकारी आदेश के अनुसार धीरज सेतिया को निलंबन अवधि के दौरान पुलिस मुख्यालय पंचकूला के साथ संबद्घ रहेंगे। सेतिया को जीवन यापन के लिए उन्हें जरूरी भत्ते मिलेंगे। यहां पर उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में अल्फा बिल्डर के ठिकाने से करोड़ों की चोरी के मामले की जांच में एसटीएफ के सामने पेशी के लिए बुलाए जाने के बाद भी पेश नहीं होने पर सेतिया को निलंबित किया है।

एसटीएफ ने नोटिस भेजकर धीरज सेतिया को बीते सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। एसटीएफ उनका पूरा दिन इंतजार करती रही। राज्य की सरकार ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और सेतिया के कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी। बिल्डर के ठिकाने पर बीते दो अगस्त को चोरी में दिल्ली के गैंगस्टर विकास लगरपुरिया का नाम भी आ चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।