झाड़ियों में कंकाल मिलने का मामला: रीना को जलाकर ससुराल वालों ने फेंका था झाड़ियों में

Skeleton found in bushes sachkahoon

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने किया खुलासा

  • पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। अपराधी बेशक कितना भी शातिर हो, मगर वह अपराध के बाद सबूत छोड़ ही देता है। जिसके सहारे उसे कानून के शिकंजे में आखिरकार फंस ही जाता है। 7 दिसंबर नगूरां गांव में बधाना रोड पर झाड़ियों में बरामद कंकाल एक विवाहिता का है, जिसे ससुराल पक्ष के लोगों ने जलाकर मार दिया था और फिर उसके कंकाल को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके सहारे पुलिस के हाथ अपराधियों की गर्दन तक पहुंच गए। हालांकि मृतका रीना का पोस्टमार्टम खानपुर पीजीआई में अलेवा पुलिस ने करवा दिया है। पुलिस पूरी तहकीकात करने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर ली है। कंकाल की पहचान रीना (27) पत्नी संजय के तौर पर हुई।

जानकारी के अनुसार करीब 10 साल पहले नगूरां गांव में रीना का विवाह हुआ था। वह तीन बच्चों की माँ थी। इनमें 2 बड़े लड़के व एक 4 साल की बेटी है। वीरवार देर रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हो गया। इसकी सूचना जींद शहर में रोहतक रोड पर रहने वाले मायके वालों को दी गई। शुक्रवार सुबह सैकड़ों लोग नागरिक अस्पताल में जमा हो गए। अलेवा पुलिस भी मायका पक्ष के बयान लेने अस्पताल पहुंची।

तीन दिन पहले ही 7 दिसंबर को भादंसं की धारा 346 आईपीसी के अंतर्गत संजय पुत्र सुबे सिंह जाति सैणी वासी नगूरां की शिकायत पर थाना अलेवा में केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रीना उम्र 27 वर्ष पुत्री बुधराम वासी रोहतक रोड, जींद रात को घर पर परिवार के साथ ठीक-ठाक सोई थी। सुबह 6 बजे उठकर देखा तो रीना घर पर नहीं मिली, सभी रिश्तेदारियों में पता करने पर पता नहीं चला। वो कहीं चली गई है और 50 हजार रुपए भी साथ ले गई। मेरी पत्नी की तलाश की जाए।

मामले की वायरल वीडियो फुटेज में तीन लोग शव को बोरी में डालकर साईकल पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। शव को साईकल पर रीना को ससुर सूबे सिंह लेकर चल रहा है, जबकि आगे-आगे उसका पति संजय भी दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक युवती भी है, जिसे मंदबुद्धि बताया जा रहा है। जिस बोरी में रीना के शव को ले जाया गया था, वह बोरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

ये सात आरोपी किए नामजद-

पहले गुमशुदगी के तहत दर्ज इस मामले में अलेवा थाना में शव को खुर्द बुर्द करने, हत्या व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह के अनुसार पति संजय, ससुर सूबे सिंह, सास रतनी, ननदें रितु व ममता तथा करनाल जिले के बलाह गांव निवासी मामा ससुर किताबां व प्रताप को नामजद कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।