Israel-Palestine War Updates: इजराइल-हमास की जंग में तबाह हो गए कई शहर, Hamas के 17 ठिकानों पर हमला

Israel-Palestine War Updates
Israel-Palestine War Updates: इजराइल-हमास की जंग में तबाह हो गए कई शहर, Hamas के 17 ठिकानों पर हमला

Israel-Palestine War Updates: इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आदेश दिया है कि फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के बढ़ने के बीच देश के पूरे क्षेत्र में विशेष सुरक्षा स्थितिह का दर्जा बढ़ाया जाए। इजरायली रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘परिचालन आकलन के बाद, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आज शाम (शनिवार, 7 अक्टूबर 2023) ‘विशेष सुरक्षा स्थिति’ का विस्तार किया है-यह स्थिति अब इजराइल के संपूर्ण क्षेत्र पर लागू होती है। यह उपाय इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) को ‘नागरिकों को सुरक्षा निर्देश प्रदान करने और सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुसार सार्वजनिक साइटों को बंद करने’ में सक्षम करेगा। वहीं चरमपंथी संगठन के साथ इजराइल की जंग के बीच इजराइली मीडिया ने दावा किया है कि हमास लड़ाकों के हमले में 600 से ज्यादा नागरिक जान गंवा चुके हैं और दो हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Israel-Palestine War Updates
Israel-Palestine War Updates: इजराइल-हमास की जंग में तबाह हो गए कई शहर, Hamas के 17 ठिकानों पर हमला

आईडीएफ ने रविवार को कहा कि नाहल ब्रिगेड के कमांडर, 42 वर्षीय कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग संघर्ष के दौरान मारे गए। आईडीएफ ने ‘उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना’ व्यक्त की और ‘इस कठिन समय’ में उनका समर्थन करने का वादा किया। इस बीच हारेत्ज अखबार ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में बेरी के किबुत्ज में फिलिस्तीनी बलों द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को कई घंटों के बाद रिहा कर दिया गया। अखबार ने यह भी बताया कि आईडीएफ द्वारा गाजा पट्टी के बाहरी इलाके में कई बस्तियों पर नियंत्रण हासिल करने की घोषणा के बाद इजराइल में पांच स्थानों पर झड़पें जारी थीं। Israel-Palestine War Updates

ग्रीक अखबार काथिमेरिनी ने बताया कि संघर्ष के बढ़ने के बीच इजराइल ग्रीस से 5 हजार रिजर्व सैनिकों को घर लाने की योजना बना रहा है और कहा कि ऐसा करने के लिए इजराइल के लिए 20 उड़ानों की योजना बनाई गई है।

इजराइल में अभी भी मौजूद हमास के लड़ाके | Israel-Palestine War Updates

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी इजराइली शहरों में हमास के लड़ाके अभी भी मौजूद हैं। ग्रुप ने कहा है कि वह अपने लड़ाकों को रॉकेट हमलों के जरिए सपोर्ट कर रहा है। इन रॉकेट्स को इजराइली सेना के ऊपर दागा जा रहा है। हमास के लड़ाके ओफाकिम, सेडेरोट, याद मोर्दचाई, कफर, अजा, बेरी, जटेड और किसुफिम में मौजूद हैं। मध्य गाजा शहर में शाम को हुए हवाई हमले में 14 मंजिला एक रिहायशी टॉवर तबाह हो गया, जिसमें हमास का कार्यालय भी स्थित है। इजराइली सेना ने कुछ देर पहले ही हमले की चेतावनी जारी की थी और हताहतों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

हमास के सैकड़ों आतंकवादी ढेर

हमास के हमले के बाद इजराइल ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया है। इजराइल के हमले में गाजा में भयंकर तबाही मची है। इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बमबर्डिंग में सैकड़ों आतंकवादी मारे जा चुके हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है। रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इजराइल लगातार आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसा रहा है।

Israel-Palestine War Updates
Israel-Palestine War Updates