खिलाड़ियों का मनोविज्ञानिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी: डॉ. दिलावर

players to be mentally strong sachkahoon

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में स्पोर्ट्स साइकोलॉजी विषय पर व्याख्यान आयोजित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के शारीरिक विभाग के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुरु हरिसिंह कॉलेज जीवन नगर से डॉ विकास मेहता ने शिरकत की। डॉ. मेहता का कॉलेज पहुंचने पर प्रशासक डॉ. एसबी आनंद ने अभिवादन किया और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा के शारारिक शिक्षा के विद्यार्थियों (Players) के लिए आज का व्याख्यान बहुत सारा ज्ञान अर्जित करने का मौका है इसलिए हर विद्यार्थी को इसका पूरा लाभ उठाना है।

प्रिंसिपल डॉ. दिलावर ने डॉ. मेहता को बुके भेंट करके सम्मानित किया और छात्रों को अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया के आप छात्रों का सर्वांगीण विकास करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जितना एक खिलाड़ी का शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है, उतना ही उसका मानसिक रूप से फिट होना भी जरूरी है। एक खिलाड़ी अपने करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करता है, इसलिए मनोविज्ञानिक रूप से उसका मजबूत होना बहुत आवश्यक है इन्ही बातों का ख्याल रखते हुए व्यख्यान का विषय स्पोर्ट्स साइकोलॉजी निर्धारित किया गया है।

खिलाड़ियों ने रोशन किया देश का नाम: डॉ. विकास

व्यख्यान में विषय विशेषज्ञ डॉ. विकास मेहता ने छात्रों को हर बात को विस्तार से बोर्ड पर लिख कर समझाते हुए बताया के साइकोलॉजी किसी व्यक्ति विशेष के लिए ही आवश्यक नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। आज के समय में खेल एक इंडस्ट्री के बनकर उभरा है बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बल पर देश का नाम रोशन किया है, जैसे-जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे खिलाड़ियों (Players) को नई-नई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंत में शारीरिक विभाग के साहयक प्राध्यापक अमित बुल्ला इंदरजीत और हरचरण ने डॉ मेहता का तमाम जानकारियों के लिए धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।