भूना के चार विद्यार्थी युद्ध भूमि को छोड़कर जन्मभूमि में पहुंचे

Four students of Bhuna sachkahoon

परिजनों ने अपने जिगर के टुकड़ों को देखा तो किसी ने किया तिलक और किसी ने पहनाई पगड़ी

  • यूक्रेन की लविव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की लगातार पांच वर्षों से पढ़ाई कर रहा था राधव मेहता

भूना (सच कहूँ न्यूज)। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार विद्यार्थी (Four Students of Bhuna) युद्ध भूमि को छोड़कर जन्मभूमि में पहुंच गए हैं। जहां पर परिजनों के उन्हें देखा तो चेहरे खुशी से खिल गए। छात्र-छात्राओं के परिवार के लोगों ने अपने जिगर के टुकड़ों को सामने देखा तो कोई खुशी के आंसू बहाने लग गया और किसी ने चूमना शुरू कर दिया। घर पहुंचते ही किसी ने तिलक लगाकर स्वागत किया तो किसी ने पगड़ी एवं पटके मालाएं पहनाकर अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

हिसार रोड गणेश कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय राधव मेहता पुत्र अशोक मेहता ने यूक्रेन से लेकर भारत तक आने में जो मुसीबतें सामने आई उनका खुलकर बखान किया। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मददगार नीति और फाइव स्टार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया। छात्र ने सरसा लोकसभा के सांसद सुनीता दुग्गल का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी मदद के लिए व्यापक स्तर पर पैरवी की।

छात्र ने भूना (Four Students of Bhuna) वासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया कि उन्होंने जो दुआएं की उसकी बदौलत सुरक्षित भूना पहुंच पाया। यूक्रेन की लविव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की लगातार पांच वर्षों से पढ़ाई कर रहा है। मगर रूस ने यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद वहां का माहौल बहुत ही निराशाजनक एवं चिंताजनक बन चुका है।

दृष्टि नारंग लौटी अपने वतन

यूक्रेन की लविव यूनिवर्सिटी में सेकंड वर्ष की छात्रा दृष्टि नारंग शनिवार की सुबह अपने वतन लौट आई है। जिसका घर में पहुंचने पर दादा रामलाल नारंग व दादी निलावंती नारंग ने अपनी पोती का जोरदार स्वागत किया। दादी पोती को देखते ही चूमने लग गई और दादा अपनी आंखों से खुशी के आंसू रोक नहीं पाया।

छात्रा के पिता अनिल नारंग व माता रिया नारंग ने अपने जिगर के टुकड़े को काफी देर तक गले लगा कर रखा। दृष्टि नारंग को पगड़ी पहनाकर और फूल माला डालकर स्वागत किया गया। वही गणेश कॉलोनी निवासी तनु बेनीवाल व गांव ढाणी सांचला निवासी सुरेश कुमार भी अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।