Punjab Weather Update Today : पंजाब में 28 मई तक आंधी के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी

Himachal Weather
Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। पंजाब (Punjab Weather Update Today ) का फरीदकोट 44.1 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। हरियाणा के हिसार, झज्जर और जींद में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। झज्जर में सबसे ज्यादा 45.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल में दिनभर धूप खिली रही। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते देर शाम अचानक बादल छा गए।

यह भी पढ़ें:– अभिनव सिवाच को यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 12वीं रैंक मिला, गोरखपुर में उत्साह का माहौल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौसम विभाग ने आज पंजाब में बारिश की संभावना जताई है। पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम में यह बदलाव पश्चिमी बदलाव के कारण भी है। उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने के बाद हवा का दबाव बढ़ रहा है। जिससे पश्चिमी परिवर्तन के कारण आज पूरे पंजाब में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और बारिश से मौसम भी सुहावना हो जाएगा।

कुल्लू की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी | Punjab Weather Update Today

तेज हवाएं चलने लगीं। हिमाचल में, लाहौल स्पीति और कुल्लू की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

28 मई तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर |  Punjab Weather Update Today

पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 22 मई से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने तथा पश्चिमीविक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से 23 मई रात्रि व 24 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक तथा हवायों के साथ हल्की बारिश की संभावना है परंतु 25 मई से एक ओर पश्चिमीविक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिससे 26 मई से 28 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादलवाई तथा हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।