आईटीआई विद्यार्थियों का बनेगा नि:शुल्क पासपोर्ट

Passport
सांकेतिक फोटो

जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा निशुल्क: passport सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे विद्यार्थियों की विदेश जाने की राह आसान होगी। विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन के तहत 10वीं के बाद आईटीआई करते हुए 12वीं का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके साथ ही पार्सपोर्ट पर आने वाला खर्च 15 सौ रुपए विभाग वहन करेगा। विभाग की इस पहल से विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को विदेश यात्रा को लेकर अड़चन खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब कौशल एवं विकास औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने इसे आसान करते हुए यह सौगात देने का फैसला किया है। अब दाखिला लेने आ रहे विद्यार्थियों को भी विभाग की इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

ये शर्तें पूरा करना अनिवार्य | passport

छात्र हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए या राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। कोर्स के दौरान छात्र की उपस्थिति कम से कम 80 प्रतिशत हो। परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाना चाहिए। छात्र सभी थ्योरी व प्रेक्टिकल परीक्षाओं में उपस्थित होना चाहिए। उसके पास पहले से ही पासपोर्ट नहीं होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पासपोर्ट की प्रक्रिया निशुल्क रहेगी। इस पर होने वाला खर्च विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 1500 रुपए खर्च आएगा।

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को सात योजनाओं का लाभ | passport

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद के प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों को आईटीआई के अंतिम वर्ष में पासपोर्ट बनवाने का लाभ मिलेगा। आईटीआई में विभिन्न कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए जिले में सरकारी संस्थानों में आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कार्यालयों के भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रक्रिया में 1500 रुपए खर्च आएगा, यह खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को विदेश में जाने के भी अवसर मिलेंगे।

पुराने विद्यार्थियों को भी करना होगा जागरूक

गोयल ने बताया कि कौशल विभाग की इस योजना से न केवल नए प्रवेशी विद्यार्थियों को बताया जा रहा है, बल्कि संस्थान में अभी पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी जानकारी देने के निर्देश मुख्यालय द्वारा दिए गए हैं। इसके लिए मॉर्निंग असेंबली, संस्थान के नोटिस बोर्ड और संबंधित व्यवसाय के अनुदेशकों के माध्यम से भी छात्रों तक जानकारी पहुंचाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।