‘जागो दुनिया दे लोको’ अब अन्य प्लेटफॉर्माें पर भी, रूहानी दीदी हनीप्रीत इन्सां ने दी जानकारी

Jaago Duniya De Loko Song

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाये गए भजन ‘जागो दुनिया दे लोको’ सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। यह भजन आम लोगों के घरों में सुना जा रहा है। यह भजन नशे पर प्रहार कर रहा है। संत हमेशा समाज से बुराईयों को खत्म करने के लिए लोगों को प्ररेणा देते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी हमारे समक्ष हैं जो अपने भजनों के माध्यम से समाज से नशा व अन्य बुराइयों को अपने भजनों के माध्यम से जड़ से खत्म करने का आह्वान कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन ‘दुनिया दे लोको’ सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं।

दिन भर दिन इनका क्रेज बढ़ गया है की लोग लोग इन भजनों के दीवाने हो गए हैं। ‘जागो दुनिया दे लोको’ गीत का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस भजन कि पाकिस्तान में भी धूम मच गई है। ऐसे में अब संगीत के चाहवानों के लिए पूज्य गुुरु जी का ये दिल को छू लेने वाला भजन आनलाइन प्लेटफॉर्मों पर भी उलब्ध होगा। जिसकी जानकारी रूहानी दीदी हनीप्रीत इन्सां ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रविवार को सांझा की है।

Saint Dr. MSG द्वारा गाया गया हुआ latest रूहानी भजन “जागो दुनिया दे लोको” अब “Jio Saavan, Wynk Music, Gaana और Spotify App” पर भी उपलब्ध है जी …..

भजन सुनने के लिए इन नीचे दिए Step को इस्तेमाल करें जी

👍play store / app store से “Jio Saavan,Wynk Music, Gaana and Spotify ” App डाउनलोड करें ।

👍अब Sign Up करके नया अकाउंट बनाए।

👍अब ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें , जो कि आपकी स्पॉट में खुलेगा , अब भजन को बार बार सुनें ।

👍भजन सुनने से पहले हार्ट ❤️के निशान को टच करना ना भूलें ।

घर-घर में सुना जा रहा है यह भजन

वहीं देश-विदेश में रहने वाले कई लोगों ने भजन पर कमेंट्स में कहा कि हमारे आस-पास पड़ोस में रहने वाले लोग भजन सुनने के बाद कर्इं लोगों ने नशा छोड़ने का प्रण लिया, और उन्होंने कहा कि ऐसा भजन पहले कभी नहीं सुना है। लोगों को भजन इतना बढ़िया लग रहा है कि वे लगातार अपनी गाड़ियों-घरों और दफ्तरों में इसे सुन रहे हैं और उनके बच्चे भी लगातार इसी भजन को सुन रहे हैं। भजन का असर गांवों में भी देखने को मिल रहा है, भजन सुनने के बाद लोग नशा छोड़ रहे हैं और अपने अपने गांवों में नशा मुक्त करने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी का यह भजन नशे के खिलाफ बनाया हुआ है, यह भी देश ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है। इस भजन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से ही लगाया जा सकता है कि यह भजन पाकिस्तान के लोग भी सुन रहे हैं और अपनी सरकार को बता रहे हैं कि आप भी नशे के खिलाफ कोई कदम उठाओ।

पाकिस्तान के लोगो को पसंद आ रहा है यह संगीत

baba ram rahim song

पाकिस्तान के के यूट्यूब चैनल रिएक्शन वदिया द्वारा इस भजन की खूब प्रशंसा की गई है । चैनल द्वारा कहा गया है के इस भजन ने लोगों के दिलों में जान डाल दी है और लोगों को जागरुक किया है। जागो यार इस नशे नू जड़ तो तो मुकाना है । नशे के पीछे लोग अपनी औलाद अपने मां-बाप तक नू पहचानन तो इंकार कर देते हैं। यह नशा कैसे आया कहां से आया। जो जवान नशे में लगे हुए हैं पता नहीं नशे से इनको क्या मिलता है । नशे से कुछ भी नहीं मिलता क्यों लोग नशा करते हैं नशा नहीं करना चाहिए । अपनी सरकार को चाहिए जो नशा बेचते हैं उनको खत्म किया जाए।

इस भजन का संगीत बिल्कुल दिल को छू लेने वाला: रिएक्शन वदिया

पाकिस्तान में नशे का इतना बुरा हाल हो चुका है कि यहां की सरकारें कुर्सी के पीछे इतनी पागल हो चुकी है कि उन्हें नशे जैसी बुराई के बारे में कुछ भी दिखाई नहीं देता। उनको दिखाई नहीं दे रहा कि गरीब लोग खाने पीने को तरसते हैं उन्हें खाने-पीने को कुछ भी नहीं मिल रहा । इस भजन का संगीत बिल्कुल दिल को छू लेने वाला है और इसका संगीत इस कदर दिल को छू लेता है कि बहुत ही बढ़िया लगता है। इस गीत का एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला है इस वीडियो को किस तरीके से खूबसूरती से बनाया गया है जिसमें नशा बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इनको इतना महसूस नहीं होता कि यह भी किसी मां बाप के बच्चे हैं। वो कोई इंसान ही नहीं है किसी और दुनिया में रहते हैं जो नशा बेचते हैं।

हमारे नेताओं को कुर्सी की पड़ी रहती है कि कुर्सी किसी न किसी तरह से प्राप्त हो जाए । जो लोग नशा बेचते हैं वो नशा नहीं करते। नशे बेचकर वह अपने महल तक बना लेते हैं । हमारा कानून कमजोर है यदि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए तो नशे को खत्म किया जा सकता है नशे को खत्म करना चाहिए ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।