प्रशासन के स्वच्छता दावों की खुली कई, अनूठा विरोध कूड़े के ढेर पर जाकर बैठ गए जजपा पार्षद

Strike for Cleanliness
 कूड़े के ढेर पर धरना देकर नारेबाजी करते नगर पार्षद एवं जजपा नेता ईश्वार मान।

बोले-न नगर परिषद सुनवाई करते, न ही डीसी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी शहर में सफाई की मांग को लेकर नगर पार्षद व सरकार में सहयोगी जजपा नेता ने अनूठे तरीके से मांग उठाई है। सफाई की मांग को लेकर इस पार्षद गंदगी के ढेर पर बैठ गए और विरोध जताया। कुछ घंटों बाद पार्षद के इस विरोध का असर भी देखने को मिला। आमतौर पर आपने गंदगी के ढेर में पशुओं को बैठे या मुँह मारते देखा होगा, लेकिन भिवानी लघु सचिवालय के बाहर गंदगी के ढेर पर बैठा ये इंसान नगर पार्षद है और सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा का प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी ईश्वर मान है।

ईश्वर मान शहर में गंदगी के ढेरों से परेशान होकर यहां धरने पर बैठ गए। ईश्वर मान ने कहा कि भिवानी शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के बाहर ये हाल है तो दूसरी जगह क्या होगा? उन्होंने कहा कि वो सफाई की मांग को लेकर नगर परिषद चेयरमैन व डीसी से मांग कर चुके हैं और इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मान ने कहा कि जब तक शहर में सफाई नहीं होगी, तब तक वो जगह-जगह कूड़े के ढेर पर बैठते रहेंगे। पार्षद ईश्वर मान के इस अनूठे विरोध का असर भी देखने को मिले। कुछ घंटे बाद नगर परिषद के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सफाई करनी शुरू की, लेकिन अब देखना होगा कि अभी जहां दूसरी जगह कूड़े के ढेर हैं, वहां भी सफाई होगी या प्रशासन वहां भी धरने का इंतजार करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।