कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को सरकार की बूस्टर डोज, वित्त मंत्री ने 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की

nirmala sitharaman

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना संकट के बीच देश की वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कान्फे्रंस में कोरोना प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की। (Economic Relief Measures) इस योजना के अनुसार, 50 हजार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को, जबकि 60 हजार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जा रही है। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा। जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी।

  • केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि 3 साल के लिए क्रेडिट गारंटी योजना है।
  • छोटे उधारदाताओं को लोन की सुविधा दी जाएगी।
  • 11 हजार टूरिस्ट गाइड को मदद दी जाएगी।
  • ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज
  •  पर्यटक गाइड को एक लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा.

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।