अमित नायक इन्सां ने मानवता भलाई कार्यों के ट्वीट करके बनाया रिकॉर्ड

Amit Nayak Insan

29 अप्रैल को एक मिनट में किए 22 ट्विट

सीकर। छोटे से गाँव दिनारपुरा, जिला सीकर (राजस्थान) के रहने वाले अमित नायक इन्सां पुत्र सोहन लाल नायक इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के 135 मानवता भलाई के कामों से प्रभावित होकर कर एक मिनट में 22 ट्वीट्स करके नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए। अमित इन्सां ने 29 अप्रैल 2021 को शाम 9:45 से 9:46 (एक मिनट) तक ये ट्वीट्स किए। अमित नायक इन्सां ने बताया कि ये दिन उनके लिए बहुत ही खास था, क्योंकि इस डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस और जाम-ए-इन्सां गुरु का की वर्षगांठ का था। इसलिए उसने इस दिन को चुना।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता का श्रेय

 एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड्स ने इसकी पुष्टि की और अमित को दोनों रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ऐसे सामाजिक जागरूकता वाले कार्य की तारीफ की है। रिकॉर्ड स्थापित करते ही अमित इन्सां डेरा सच्चा सौदा फतेहपुर आश्रम गए, जहां साध-संगत ने उनका उत्साहवर्धन किया। अमित इन्सां ने बताया कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ही संभव हो पाया है और आपजी का हर कार्य इन्सानियत को समर्पित है।

अमित ने आगे बताया कि उसने पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए स्वस्थ सम्बन्धित टिप्स, पर्यावरण, जनसंख्या नियंत्रण, धूम्रपान न करने, रक्तदान से सम्बन्धित, आत्मरक्षा, आत्महत्या न करने, आत्मबल बढ़ाने, कानून सलाह, चरित्र निर्माण जैसे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किए। ओर ये रिकॉर्ड बन गया। मुझे गर्व है डेरा सच्चा सौदा जैसे संस्थानों पर, जिन्होंने इतने अच्छे मानवता भलाई कार्य चलाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।