पानीपत की ज्योति राणा का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। ददलाना गांव की बेटी ज्योति पुत्री नरेंद्र सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। सूचना मिलने पर परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव के पूर्व सरपंच नैनपाल राणा और नरेंद्र राणा ने ज्योति के दादा हरपाल सिंह राणा का मुंह मीठा करा कर बधाई दी और कहा कि गांव की बेटी का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में चयन होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि गांव की बेटी ने मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। गांव और आसपास के बच्चों को बेटी ज्योति से सीख लेकर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ना चाहिए। ज्योति राणा के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति का नई दिल्ली में भारतीय सेना के अस्पताल में चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें:– किन्नरों के हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से पिटाई, जानें क्या है मामला

जहां उसे 4 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 4 साल का प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एम.एन.एस.) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय गोल मार्केट, नई दिल्ली से भौतिकी , रसायन और जीव विज्ञान में 12 वीं कक्षा पास की थी। 12वीं कक्षा पास करने के बाद उसने नीट परीक्षा की तैयारी की और बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए। नीट सिक्योर के आधार पर उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।