ब्लॉक मलोट का ‘क्लॉथ बैंक’ जरूरतमंदों के लिए बना ‘वरदान’

मलोट। (सच कहूँ/मनोज)  डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जहां डेरा सच्चा सौदा द्वारा जरूरतमदों काा भला करने के लिए समय समय पर मानवता भलाई कार्यों में विस्तार किया जा रहा है, वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में पूरे तन, मन से जुटी हुई है और पूरे जोश से भलाई कार्यों में अपना सहयोग दे रही है। मानवता भलाई कार्यों की इसी कड़ी के तहत मलोट का क्लॉथ बैंक जरूरतमंदों का तन ढ़कने के लिए वरदान बना हुआ है और जरूरतमंदों को लगातार मौसम अनुसार कपड़े बांंटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– 45 मेंबरों से भरी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, सभी सुरक्षित

ब्लाकॅ मलोट के 15 मैंबर सत्तपाल इन्सां (जिम्मेवार), ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, 15 मैंबर प्रदीप इन्सां, शंभू इन्सां, गुरभिन्दर सिंह इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, रमेश इन्सां (भोला), जसविन्दर सिंह इन्सां (जस्सा), कमल इन्सां, सेवादार शंकर इन्सां, नानक चन्द इन्सां, सुरेश गोयल इन्सां, गोपाल इन्सां, जोगिन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की मानवता भलाई की शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत हमेशा ही मानवता भलार्ई कार्यों आगे रहती है क्योंकि मलोट की साध-संगत पर तीनों पातशाहियों की अपार रहमत है, जिसके लिए साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को क्लॉथ बैंक में कपड़े बांटे गए और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कपड़ बांटे जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।