एशिया चैंपियनशिप-2022 के लिए करनवीर कौर का हुआ चयन

Karanveer Kaur

लुधियाना(सच कहूँ न्यूज)। राज्य में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य को खेलों के क्षेत्र में अग्र्रणी राज्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है, जिसमें हमारे खिलाड़ी भी उत्शाह और पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी के तहत गुरू नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा करनवीर कौर ने 5 सितंबर से 11 सितंबर तक होने वाली 18 (लड़कियां) एशिया चैंपियनशिप-2022 में अपनी जगह बनाई है। करनवीर कौर गांव मक्खी कलां जिला फरीदकोट की रहने वाली है। करनवीर कौर के पिता जसबीर सिंह डिप्टी कमिशनर कार्यालय लुध्याना में बतौर स्टैनोग्राफर की सेवा निभा रहे हैं। करनवीर कौर गुरू नानक इंटरनेशनल पब्लिक सकूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है, जिसने खेल जगत में छोटी आयु में बड़ी उपलब्धि हासिल करते अपने माता-पिता, गांव , जिला और पूरे प्रदेश और देश दा नाम रोशन किया है।

क्रमवार 5 सिंतबर से 11 सितंबर तक 18 (लड़कियां) एशिया चैंपियनशिप-2022 जोकि बैंगलोर में होने जा रही है, में करनवीर कौर का चयन होने पर पूरे क्षेत्र और देश भर में खुशी दी लहर दौड़ गई है। करनवीर कौर ने अब तक 4 नैशनल गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। करनवीर कौर के कोच स्लोनी हैं, जोकि गुरू नानक स्टेडियम में उसे लगातार मेहनत करवा रहे हैं। करनवीर कौर ने यह श्रेय कोच स्लोनी और तेजा सिंह धालीवाल, जनरल सचिव पंजाब बॉस्केटबॉल एसो. और करनवीर के कोच रविन्दर सिंह (गोलू), नरिन्दरपाल कोच जोकि साल 2016 से इस होनहार खिलाड़ी को मेहनत करवा रहे हैं, को दिया। करनवीर कौर ने इंडिया टीम में खेलों में जहां फरीदकोट जिले का नाम रोशन किया है वहीं भारत का नाम भी रोशन किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।