नामचर्चा में सचखंडवासी प्रकाश देवी इन्सां को अर्पित की श्रद्धांजलि

Naamcharcha

ओढां(राजू)। मंडी कालांवाली निवासी 15 मेंबर मोहन लाल इन्सां की माता सचखंडवासी प्रकाश देवी इन्सां की प्रथम बरसी पर गांव श्री जलालआणा साहिब के मौजमस्तपुरा धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा में उनके परिजनों व रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने भजन ‘लारा लप्पा मन लाई रखदा’ ‘ऐ सर है अमानत सतगुरु दी’ ‘नाम तों बगैर जांदा जन्म बेकार’ ‘बंदा मात लोक विच्च दिल भ्रमा बैठा’ सहित अनेक चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म की सार्थकता बयान की।

इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता प्रकाश देवी इन्सां ने बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज से नाम शब्द लिया हुआ था। उन्होंने सैकड़ों लोगों को डेरा सच्चा सौदा से सचखंडवासी के पुत्र मोहन लाल इन्सां, श्याम लाल इन्सां व सोहन लाल इन्सां ने बताया कि उनकी माता लोक भलाई कार्यांे में हमेशा आगे रहती थी। शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल के पीआरओ राजेंद्र इन्सां ने नेत्रदान बारे प्रेरित करते हुए कहा कि मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान एवं जीते-जी शरीरदान करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।