महिलाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 11 जून से मिलने जा रही ये सुविधा

Karnataka Roadways
कर्नाटक: महिलाओं को 11 जून से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

कर्नाटक: महिलाओं को 11 जून से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई शक्ति योजना के तहत 11 जून से राज्य की महिलाएं यहां की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा, जो आवेदन जमा करने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले तीन महीने तक खुली रहेगी, लेकिन इस बीच महिलाएं राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखा सकती हैं।

ट्रांसजेंडर भी शक्ति योजना (Shakti Yojana) का लाभ उठाने के पात्र हैं। इस योजना का हालांकि, लाभ उठाने के लिए शर्तें लागू हैं। उन्होंने बताया कि महिलाएं केवल सरकारी बसों में यात्रा कर सकती हैं, न कि राजहंसा, गैर-एसी स्लीपर और ऐरावत जैसी लग्जरी बसों में। इसके अलावा, यह योजना केवल कर्नाटक के मूल निवासियों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:– बेगुनाह निकली खतरनाक लेडी सीरियल किलर घोषित ‘माँ’