खरखौदा, (सच कहूं/हेमंत कुमार)। हरियाणा स्टेट यूथ एंड जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि बेरी झज्जर में 2 से 4 जून 2023 को आयोजित हुई, में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदकों सहित कुल 13 पदक प्राप्त कर जिले, स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। Sonipat News
यह भी पढ़ें:–Cash Limit at Home: जरूरी सूचना! माया का जाल, बन ना जाए जी का जंजाल!
पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में ईशा 45 किग्रा, ध्रुव 52, चिराग 60 उर्मित 80, यूथ में दीपिका 56 व आदर्श 80 ने स्वर्ण पदक, निखिल 75 ने यूथ व नेहा 48 ने जूनियर में रजत पदक, शुभम 48, आदित्य 45, केशव 75 व धीरज 70 ने जूनियर वर्ग में कांस्य व साहिल 56 ने यूथ वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया व आर्मी कोच प्रवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। Sonipat News
सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप जो कि पटना, बिहार में आयोजित होगी के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी इनसे पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण ने वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया हुआ है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को खेल किट के साथ-साथ खेल उपकरणों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
आर्मी वुशु कोच प्रवीन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं पूरे भारतवर्ष में घूम चुका हूँ लेकिन शिक्षा व खेलों का जो संगम प्रताप विद्यालय में हैं वह अन्य भारतवर्ष में कहीं पर नहीं है। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।