पूज्य पिताजी के लिए व्रत रख भावुक हुई पंजाब और हरियाणा की साध-संगत

सब की एक ही मांग – आजा देर न कर माही

चंडीगढ़ (एमके शायना)। आज करवा चौथ का व्रत है। इस त्यौहार को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश भर में महिलाएं अपने पति की दीघार्यु के लिए व्रत रख रही हैं। हर त्यौहार को सेलिब्रेट करने के कुछ मायने होते हैं। हर त्यौहार हमें खुशियां देता है। वहीं करवा चौथ का व्रत बहुत से लोग ऐसे हैं जो परमपिता परमात्मा को खुश करने के लिए रखते हैं। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत करवाचौथ का व्रत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लिए रखती है जो उनकी पल-पल संभाल करते हैं। देश भर में करोड़ों अनुयायियों ने पूज्य गुरु जी के लिए व्रत रखा है।

हरियाणा समेत देश के सभी राज्यों में साध-संगत ने इस बार भी पूज्य गुरु जी की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। साध-संगत हाथों में मेहंदी लगाकर सज धज कर व्रत रख कर बैठी है। सभी इस दिन मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं, जोरों शोरों से दुआ अरदास और सिमरन कर रहे हैं और पूज्य गुरु जी की सलामती, उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए बार-बार तड़पकर अरदास कर रहे हैं।

इस दिन पर सच कहूं के जरिए साध संगत ने अपने दिल के जज्बात कुछ यूं बयां किए…

मेरी आंखें बस पूज्य हजूर पिता जी की राह ताकती रहती हैं। आज मैंने उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। वह मेरे पिता ही नहीं मेरी मां ,मेरा भाई, मेरी बहन मेरा सब कुछ हैं। हजूर पिता जी ने हमारे लिए जो किया है वह कोई नहीं कर सकता। तड़पकर अरदास करती हूं बस गुरु जी दर्शन दीदार दे दो।

-परनीत कौर बनूड़ (मोहाली)


आज मैंने और मेरे परिवार ने पूज्य गुरु जी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। पूज्य गुरु जी के दर्श दीदार करने के लिए रूह तड़प रही है। पूज्य गुरु जी का नूरानी चेहरा आंखों के सामने आते ही अश्रु धारा बह उठती है। बस यही कहना चाहता हूं गुरु जी जल्दी आ जाओ। आप हमेशा स्वस्थ रहो, मुस्कुराते रहो।

-शिवचरण इन्सां और परिवार पटियाला, पंजाब


याद करती हूं वह पल जब पूज्य गुरु जी हम सेवादारों को हल्लाशेरी देते थे। पिताजी ने करोड़ों साध संगत के घरों में कोई कमी नहीं छोड़ी , हर घर में बरकतों के ढेर लगे हैं‌। अब तो बस एक ही इंतजार है पूज्य गुरु जी का परमानेंट सिरसा दरबार में आना। आज मैंने और मेरे परिवार ने इसी तड़प के साथ करवा चौथ का व्रत रखा है हमें भरोसा है पूज्य गुरु जी हमारी मांग जल्द मानेंगे।

-सिमरन इन्सां और परिवार लुधियाना, पंजाब


आज मैंने भी पूज्य गुरु जी के लिए व्रत रखा है। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए मेरा पूरा परिवार प्रेम से रहता है जो कि इस कलयुग में बहुत बड़ी बात है, वरना हर घर में कलेश दिखाई देता है। मैं पूज्य गुरुजी का शुकराना ताउम्र करती रहूंगी। बस अब पूज्य गुरु जी के दर्शनों की प्यास लगी है उम्मीद है वह जल्दी से बुझायेंगे।

-मनजीत इन्सां, अंबाला, हरियाणा


गुरु प्यार दिया इतना, कैसे बताएं कितना… सतगुरु ने जो हमें प्रेम दिया है हम पर जो रहमतें लूटाई हैं, वह बयान करनी बहुत मुश्किल हैं। आज मैंने और मेरे परिवार में पूज्य हजूर पिता जी की अच्छी सेहत और परमानेंट सिरसा दरबार वापसी के लिए व्रत रखा है। हे सतगुरु मौला! हमारी पुकार सुनो, हमारी जायज मांग पूरी करो।                                                                                             -प्रीति इन्सां, सिरसा।


आज मैंने और मेरे परिवार ने पूज्य हजूर पिता जी की दीर्घायु और अच्छी सेहत के लिए 24 घंटे का करवाचौथ व्रत रखा है। मैं पूज्य पिताजी के चरणों में अरदास करती हूं कि आप हमेशा मुस्कुराते रहिए, आपकी मुस्कुराहट में करोड़ों प्रेमियों की जान बसती है। सोचकर आंखों से आंसू आते हैं कि हम इस काबिल नहीं थे कि इतना प्यारा मुर्शिद हमें मिल पाता। हे गुरुजी अब हमारी जायज मांग भी पूरी कर दो और परमानेंट सिरसा दरबार आ जाओ।

-अंजू इन्सां और परिवार लुधियाना, पंजाब


पूज्य गुरु जी की रहमत से ऐसा कोई देश नहीं जो मैंने ना घुमा हो। पूज्य गुरु जी मेरी हर जगह हर पल संभाल करते हैं। मैं पूज्य गुरु जी के उपकार का बदला ताउम्र नहीं चुका सकता। आज मैंने भी पूज्य गुरु जी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। बस उनसे कहना चाहता हूं, दाता जी, अब बहुत हुआ परमानेंट अपने बच्चों के पास आ जाओ।

-मनीष इन्सां, मर्चेंट नेवी।


मैंने और मेरे पूरे परिवार ने पूज्य हजूर पिता जी की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखा है। रहमत करना पिताजी हमसे सेवा सिमरण और परहित परमार्थ करवाते रहो। दाता जी अब जल्द आ जाओ, हम आपके इंतजार में हैं।

-संदीप इन्सां, मोहाली


पूज्य हजूर पिता जी ने हमें सिखाया है कि हर दिन हमें दूसरों के काम आना चाहिए। इसीलिए आज मैंने और मेरे परिवार ने पूज्य हजूर पिता जी के लिए व्रत रखा है और सारी साध संगत आज जरूरतमंद बच्चों को खाने का सामान वितरित कर रही है। चंडीगढ़ के हर प्रेमी की यही अरदास है कि हे सतगुरु जी आप जल्दी परमानेंट सिरसा दरबार आ जाओ और हमें और हमें अरबों गुना खुशियां दो।

-रमन इन्सां, चंडीगढ़


आज हम डेरा सच्चा सौदा में सेवा करने आए हैं और हमने व्रत भी रखा है। हम पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास करते हैं कि वह जल्दी परमानेंट सिरसा दरबार आएं और साध संगत को अपनी दर्श दीदार से मालामाल करदें।

-सुरेंद्र इन्सां, धमतान साहिब हरियाणा



हर साल की तरह आज भी मैंने पूज्य हजूर पिता जी के लिए व्रत रखा है पर आज मेरी खुशी दोगुना हो गई है क्योंकि आज मेरा वरत भी है और मैं डेरा सच्चा सौदा में सेवा पर भी आया हूं। पूज्य गुरु जी से प्रार्थना करता हूं पूज्य गुरु जी जल्द देह रूप में परमानेंट सिरसा दरबार आई और अपनी तड़पती रूहों को दर्श दीदार दे कर हमारे सीने में ठंडक डालें।

-बिंटू इन्सां, धमतान साहिब हरियाणा


पूरे विश्वभर में करोड़ों डेरा श्रद्धालुओं ने रखा पूज्य गुरु जी के लिए निर्जल उपवास

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।