खालिदा जिया की सजा निलंबन अवधि छह माह और बढ़ेगी

Khaleda Zia

ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश नेशनल पार्टी(बीएनपी) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जेल की सजा की निलंबन अवधि तीसरी बार छह महीने के लिए बढ़ाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानून मंत्रालय ने सुश्री खालिदा के पक्ष में गृह मंत्रालय को अपनी राय भेज दी है। कानून मंत्री अनीसुल हक ने बताया कि उनकी(सुश्री खालिदा) की जेल की सजा की निलंबन अवधि और छह माह के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गई है और जहां तक उन्हें जानकारी है कि गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है।

पिछले हफ्ते खालिदा के परिवार ने कोरोना बाद की जटिलताओं और इसके इलाज के परिस्थितिजन्य आधार पर उनकी जेल की सजा के निलंबन को बढ़ाने की गृह मंत्रालय से गुहार लगाई थी। गृह मंत्रालय ने यह आवेदन कानूनी राय लेने के लिए कानून मंत्रालय के पास भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल और 24 अप्रैल को दो बार सुश्री खालिदा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब दो माह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह 19 जून को घर लौटीं थी। सरकार ने विदेश में नहीं बल्कि घर पर ही इलाज कराने की शर्त पर उनकी सजा को दो बार छह-छह महीने के लिए निलंबित कर दी थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।