किसान आंदोलन : शहीद किसानों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद देंगे महम विधायक

Kisan agitation Meham MLA will give two lakh help to the families of martyred farmers

आश्रित परिवारों के लिए सरकार से 50-50 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग (Meham MLA)

  • बरोदा के किसान अजय के निधन पर जताया गहरा दु:ख

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसान आंदोलन में शहीद होने वाले हरियाणा के किसानों के आश्रित परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मांग की है कि किसान आंदोलन में शहीद होने वाले सभी किसानों के आश्रित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

बलराज कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में किसानों के साथ टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे हैं, लेकिन तीन दिसम्बर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको क्वारंटाइन होना पड़ा। बावजूद इसके वे टेलीफोन के जरिये किसान आंदोलन में सक्रिय हैं और उनके समर्थक किसानों के साथ मजबूती से मोर्चों पर डटे हुए हैं। मंगलवार सुबह विधायक बलराज कुंडू को बरोदा गांव के रहने वाले एक के युवा किसान अजय की सिंघु बॉर्डर धरने पर अत्यधिक सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हुई मृत्यु का दु:खद समाचार मिला।

अजय अपने पीछे तीन नन्ही बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं। विधायक ने ब्यान जारी कर कहा कि अब तक किसान आंदोलन में हरियाणा के कई किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है और तकरीबन छोटे किसान थे। ऐसे में उन्होंने शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद करना तय किया है। विधायक बलराज कुंडू ने सरकार से किसानों के धरनों पर पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया है। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से इन तीन खेती विरोधी कानूनों को तुरन्त वापस लेने की मांग की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।