30 को श्रीगंगानगर से किन्नू लेकर रवाना होगी किसान स्पेशल ट्रेन

Kisan special train sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। इसी माह 30 तारीख को इस क्षेत्र का किन्नू पहली बार गुड्स ट्रैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के लिये रवाना होगा। किन्नू संघ के अध्यक्ष अरविंद गोदारा व सचिव श्याम लाल बगड़िया ने इस सम्बंध में सोमवार को जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा की मौजूदगी में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के सीबीएस सुशील सिंह व सीपीएस कपिल भम्बरी को किन्नू संघ की ओर से डिमांड व किराये की अग्रिम राशि जमा करवा दी। भीम शर्मा ने बताया कि किन्नू से सम्बंधित व्यापारियों, किसानों व वैक्सिंग प्लांट संचालकों की संस्था किन्नू संघ की ओर से पश्चिम बंगाल के बनगाँव जंक्शन के लिये रैक की डिमांड की गयी हैं। किन्नू के सही समय व सुरक्षित बांग्लादेश तक पहुंचने के बाद व्यापारी इस पर आगे और रैक की डिमांड करेंगे। बीकानेर रेल मंडल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के अनुसार श्रीगंगानगर से बंगलादेश के लिये करीब 40 घण्टे का रनिंग टाइम होगा इसके कुछ घण्टे कम व ज्यादा हो सकते हैं।

ऐसे हुई शुरुआत – किन्नू को ट्रेन से भिजवाने का आइडिया लेकर जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने गत वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक श्री आनन्द प्रकाश को व्हाट्सएप पर मैसेज करके बताया। जीएम ने बीकानेर तत्कालीन मण्डल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव को मैसेज फारवर्ड किया। तब डीआरएम के नेतृत्व में बीकानेर रेल मंडल के अधिकारियों की टीम का श्रीगंगानगर आने का कार्यक्रम बना। इस कार्यक्रम की सूचना प्राप्त होने के बाद श्री शर्मा ने किन्नू क्लब के संयोजक राजकुमार बोरड़ व बीकानेर रेल मंडल की डीआरयूसीसी में सदस्य रहे व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील अग्रवाल से अलग-अलग मुलाकात कर किन्नू व्यापारियों व रेल अधिकारियों के मध्य मीटिंग रखवाने की प्लानिंग की जो विगत वर्ष दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित की गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।