80 रक्तदाताओं ने किया खूनदान

80 blood donors sachkahoon

सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। स्थानीय नामधारी गुरुद्वारा ममेरा रोड़ में पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 80 रक्त बताओ ने रक्तदान कर अपना मानवता धर्म निभाया। शिविर में दिल्ली स्थित पीतमपुरा ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. नरेन्द्र के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया। शिविर में समर्थ इलेक्ट्रो होम्योपैथी व स्किनकेयर सेंटर की तरफ से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बतौर मुख्यातिथि जसवीर सिंह चहल,विशिष्ट अतिथि राम सिंह सोलंकी, पार्षद प्रेम डोडा, गुरमीत सिंह चाना उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील प्रभारी मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने की। मुख्य अतिथि जसवीर चहल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

वर्तमान में रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है इसलिए हम सभी को चाहिए कि समय-समय पर लगने वाले ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। इस अवसर पर अमीरचंद मेहता, नरेश कटारिया, नरेंद्र सपरा, केसी. छापोला, गोविंद टांटिया, जगतार समालसर, सुभाष चन्द्र प्रेमी, सुरेंद्र सरदाना, संजय सरदाना, राजगोपाल बेनीवाल, राजेंद्र प्रसाद, नवशेर सिंह, जसविंदर सिंह, आत्मा राम झोरड़,एलपी सचदेवा, भागीरथ, हरिगोविन्द ,महेश मित्तल, श्रवण बंसल, राजेश वर्मा, रामावतार पारीक, राजेंद्र कटारिया, गोविन्द बागड़ी, अनिल सोनी, सरोज सपरा, नीरज कटारिया, गीता बेनीवाल, नीतू वरिया, शारदा बंसल, ममता मितल, शिल्पा सोनी, दीपिका अरोड़ा, सुमन तलवाड़ीया, मोनिका गर्ग, ममता भारद्वाज, ज्ञानवती सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।