कोहली टी20 विश्व कप के बाद छोड़ेंगे कप्तानी

virat breaks Dhoni's record Sach Kahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अक्तूबर-नवम्बर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। विराट ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस फैसले को लेने में मुझे काफी समय लगा। अपने नजदीकी लोगों रवि भाई और लीडरशिप समूह का हिस्सा रहे रोहित शर्मा से गहन विचार विमर्श करने के बाद मैंने अक्तूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देने का फैसला किया है। मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी क्षमतानुसार सेवा करना जारी रखूंगा।

Virat

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।