सीएम ग्रांट का अभाव, अधर में लटका अग्निशमन केंद्र का निर्माण

Fire Station Construction |

एक करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से फरवरी-2019 में शुरू हुआ था कार्य

सच कहूँ/संदीप सांतरे
बराड़ा। बराड़ा- मौजगढ़ मार्ग पर लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से फरवरी 2019 से बन रहा अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य पूरा होने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ग्रांट का इंतजार कर रहा है। मात्र 180 दिन के तय समय सीमा में तैयार होने वाला यह प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र पिछले लगभग 2 वर्षों से सीएम ग्रांट के अभाव में आधा अधूरा पड़ा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार 27 जुलाई 2018 और 15 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री द्वारा बराड़ा के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 15 तक की गलियों के निर्माण, रेलवे रोड बराड़ा के बाजार के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने व अग्निशमन केंद्र के लिए घोषणा की गई थी लेकिन ग्रांट का पैसा पूरा आने ना आने की वजह से अग्निशमन का कार्य अधर में ही लटक गया। जिसके लिए नगरपालिका बराड़ा द्वारा 29 जुलाई 2021 को बजट उपलब्ध करवाने के लिए अपने मुख्यालय को पत्र लिखकर अनुरोध भी किया परंतु अभी तक यह मामला लंबित ही चल रहा है।

66 गांवों की सुरक्षा राम भरोसे

पिछले अढ़ाई वर्षों में अग्निशमन केंद्र के निर्माण में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी क्षेत्र को एक दमकल की गाड़ी की सुविधा भी नसीब नहीं हो पाई। जिसके चलते 66 गांवों की सुरक्षा राम भरोसे है। गौरतलब है कि बराड़ा- मौजगढ़ मार्ग पर बनाए जा रहे अग्निशमन केंद्र में अभी तक न तो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था हो पाई है और ना ही कोई कर्मचारी की तैनाती की गई है। जिसकी वजह पैसे की कमी बताई जा रही है लेकिन फिलहाल उपमंडल बराड़ा के गांव लगभग 66 गांव मे आगजनी की घटनाओं से बचाव की सुविधा नहीं है। गेहूं की कटाई के सीजन में अस्थाई रूप से दमकल की एक गाड़ी को खड़ा किया जाता है लेकिन केंद्र में स्थाई तौर पर एक भी दमकल वाहन का उपलब्ध ना होना गंभीर चिंता का विषय है।

स्थाई गाड़ी का प्रबंध करने की मांग

उपमंडल के लोगों को आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए अंबाला-यमुनानगर या कुरुक्षेत्र से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ती है जब तक इतना लंबा सफर तय कर गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती है तब तक हजारों- लाखों रुपए का नुकसान हो चुका होता है। किसानों दुकानदारों व अन्य व्यवसायिक लोगों द्वारा बराड़ा में बन रहे अग्निशमन केंद्र पर स्थाई गाड़ी का प्रबंध करने की मांग की है। क्योंकि त्योहारी सीजन आरंभ हो चुका है और किसी अनहोनी के बचने के लिए दमकल की गाड़ी का होना जरूरी है।

क्या कहते हैं नगर पालिका अभियंता

जब इस बारे नगर पालिका अभियंता नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है और कार्यालय द्वारा ग्रांट के लिए पत्र भी लिखा गया है बजट उपलब्ध होने पर शीघ्र ही अग्निशमन केंद्र का कार्य सुचारू रूप से आरंभ कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।