खरीफ सीजन के अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि अब 30 जून

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2022 की अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि आगामी 30 जून तक बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। (Jaipur) प्रस्ताव के अनुसार ऋण अदायगी की अंतिम तिथि को गत 31 मार्च से बढ़ाकर आगामी 30 जून अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 महीने, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है।

गहलोत के इस निर्णय से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।