लारेंस बिश्नोई गैंग की लेड़ी डॉन साथी सहित गिरफ्तार

Lawrence Bishnoi gang's lady sachkahoon

पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में करती थी हथियार सप्लाई

  • झज्जर में एक व्यक्ति व पंजाब में अपने पति की कराना चाहती थी हत्या

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। झज्जर पुलिस की अपराध शाखा ने लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी उस लेड़ी डॉन को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। इस पर आरोप है कि ये हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई करने का काम करती है। मंजू आर्य उर्फ मीनू नाम से मशहूर यह लेडी डॉन सोशल मीडिया पर भी छाई रही है। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए इस लेडी डॉन की कई विडियो भी वायरल हुई है। लेड़ी डॉन मंजू आर्या उर्फ मीनू का मुख्य मकसद पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में रहने वाले अपने पति व झज्जर के ही एक व्यक्ति की हत्या कराए जाने का था। लेकिन वह अपने मकसद में सफल हो पाती, उससे पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा। महिला पर अपने साथियों के साथ झज्जर व रोहतक में हथियारों के बल पर गाड़ी लूटने का भी आरोप है।

बता दें कि पिछले दिनों झज्जर पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि झज्जर से एक गाड़ी छीनी गई है। इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुछ ही देर के प्रयासों के बाद गाड़ी को दो आरोपियों सहित बरामद कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि घटना में एक लेड़ी महिला डॉन सहित चार अन्य बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस ने इसी जानकारी के बाद मामले में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। इसी दौरान पुलिस ने मुरादाबाद से लेड़ी डॉन मंजू आर्या को काबू उसके दिल्ली के एक अन्य साथी इकबाल सिंह, जोकि गाड़ी छीनने की वारदात में शामिल था, को काबू कर लिया। पूछताछ में ही यह खुलासा हो पाया कि इनकी योजना झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ-साथ लेड़ी डॉन मीनू के पंजाब जालंधर निवासी पति की हत्या की वारदात को भी अंजाम देना था। पुलिस ने दोनों को काबू कर एक दिन का रिमांड लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।