पश्चिमोत्तर में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार

Light drizzle is expected in the northwest

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में 16 अप्रैल को कई स्थानों पर बारिश होने और 17 अप्रैल को कहीं कहीं बारिश की संभावना है। हरियाणा में अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश होने तथा 16-17 अप्रैल को बारिश के आसार हैं । क्षेत्र में 16 अप्रैल को कहीं कहीं तेज हवा के साथ गर्जन और ओले गिरने की संंभावना है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में आज लू का प्रकोप रहा जिससे हिसार, करनाल, रोहतक, सिरसा में पारा 40 डिग्री के पार रहा । अंबाला का पारा 39 डिग्री, नारनौल तथा भिवानी का पारा 39 डिर्ग्री रहा ।

चंडीगढ़ में दिनभर गर्म हवाओं के कारण पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया। अमृतसर का पारा 37 डिग्री , लुधियाना 39 डिग्री , पठानकोट 38 डिग्री , आदमपुर ,बठिंडा 40 डिग्री ,पटियाला 40 डिग्री, हलवारा 39 डिग्री, फरीदकोट 38 डिग्री, दिल्ली का पारा 40 डिग्री रहा। श्रीनगर में हल्की बारिश हुई तथा पारा 19 डिग्री और जम्मू 29 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं आज बारिश हुई जिससे शिमला 25 डिग्री, मनाली 22 डिग्री, नाहन 33 डिग्री,  उना 38 डिग्री, सोलन 33 डिग्री, कल्पा 18 डिग्री, धर्मशाला 24 डिग्री, भुंतर 29 डिग्री, कांगडा 34 डिग्री, मंडी 33 डिग्री रहा । अगले चौबीस घंटों में राज्य में बारिश की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।