बाबा साहेब देश को दुनिया का सबसे खूबसूरत सविंधान देकर गए : डॉ सुरेंद्र सेलवाल

Babasaheb gave the country the most beautiful constitution in the world Dr. Surendra Selwal

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती उकलाना के डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन में धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याणकारी सभा उकलाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि जयभगवान चौहान मुख्य वक्ता डॉ राजपाल शर्मा डॉ सुरेंद्र सेलवाल अतिथि बलजिंद्र सागू बलराज शर्मा पहुंचे हुए थे। मंच सञ्चालन जय भगवान बिठमड़ा ने किया । मुख्य अतिथि मुकेश वाल्मीकि ने कहा घर- घर में बच्चों को शिक्षा दिलवाओ सविंधान में दर्ज विचारों की वजह से हम अपने अधिकारों के बारे में जान सकते है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पहुंचे डॉ सुरेंद्र सेलवाल ने कहा कि वर्तमान में डॉ भीमराम अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब के विचारों की महत्ता और बढ़ जाती है ।बाबा साहब ने देश को दुनिया का सबसे खूबसूरत सविंधान देकर गए ।उनके द्वारा लिखित सविंधान की पुस्तक प्रत्येक भारतीय नागरिक के घर में होनी चाहिए । मुख्य वक्ता डॉ राजपाल शर्मा ने कहा कि अंबेडकर के विचारों को और तस्वीर को घर – घर पहुंचने की जरुरत है । सविंधान व उनके आदर्शों पर चलकर उनके विचारों को जन -जन तक पहुंचाना होगा । हरियाणवीं सहित्यकार व लेखक जगदीश पेटवाड़ ने कहा कि बाबा साहब की जयंती उनके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मनाई जानी चाहिए लेकिन बाबा साहब के विचारों को दफन कर दिया गया ।

युवा कवि व लेखक विजय बिठमड़ा ने कहा कि जो कोम अपना इतिहास नहीं जानती वो कोम अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर सकती । कार्यक्रम कि समाप्ति उपरांत बाबा साहेब द्वारा रचित सविंधान की पचास प्रतियां वितरित कि गई व आये हुए अतिथियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुरेन्द्र लितानी, कृष्ण दहिया, धर्मपाल, संजय सोढ़ी, मनीराम, रीमन नैन, अमरजीत कुण्डु, सतबीर भेरिया, बलराज वर्मा व भरी जनसमूह उपस्थित था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।