25 एकड़ गेहूँ व 35 एकड़ नाड़ जलकर राख

Fire

भवानीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भवानीगढ़ के नजदीकी गांव काकड़ा के खेतों में आग लगने से 25 एकड़ गेहूं की फसल व 35 एकड़ के करीब नाड़ जलकर राख हो गया। गांव काकड़ा के खेतों में बुधवार दोपहर बाद गेहूं की फसल को आग लग गई। देखते ही देखते हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद आग भवानीगढ़ के खेतों में दाखिल हो गई। लोगों ने अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

तब तक करीब 25 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। फायरब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। नायब तहसीलदार राजेश आहुजा व पटवारी सुमनदीप सिंह ने बताया कि आगजनी में भवानीगढ़ के खेतों की 25 एकड़ गेहूं की फसल व 30 एकड़ नाड़ जल गई। इसके अलावा काकड़ा में पांच एकड़ नाड़ राख हो गई। किसानों के हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।