पानीपत में कुल पॉजिटिव 13 हजार 419 केस

Total 13 thousand 419 positive cases in Panipat

पानीपत (सन्नी)। सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला में 254 केस सेक्टर 24, नूरवाला,मॉडल टाऊन, अंसल,थर्मल,सेक्टर 18, सुखदेवनगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सेक्टर 13, रामलाल चौंक, राज नगर, अग्रवाल मंडी, विराटनगर, इसराना,बाबरपुर, सेक्टर 25, रिफाइनरी, नारायण सिंह पार्क, विकासनगर, सब्जी मंडी, देशराज कॉलोनी, गीता एन्कलेव रेलवे रोड,यमुना एन्कलेव, पट्टी कलियाना, शुगरमिल कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, बोहली, जौन्धन कलां, विष्णु कॉलोनी, तहसील कैम्प, समालखा, वधावा राम कॉलोनी, पाईट, हलवाई हट्टा, ददलाना, दीवान नगर, बाग कॉलोनी, हड़ताड़ी,हरिबाग कॉलोनी, बुआना लाखू,मतलौडा,राणा माजरा,सनौली कलां,नूरपुर गढ़ी,गोयला कलां,शांति नगर, बापौली, उरलाना कलां, धनसौली,जैन मोहल्ला,सुभाष कॉलोनी,महाजन कॉलोनी, कृष्णा नगर,खादी कॉलोनी, कचरोली से पॉजिटिव मिले हैं और 71 केस रिकवर हुए हैं। आठ मरला क्रांति नगर वासी 70 वर्षीय पुरुष जिनकी गत दिवस मौत हुई थी और उरलाना कलां वासी 33 वर्षीय महिला जिनकी मृत्यु बुधवार को हुई है, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 941 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 13 हजार 419 केसों में से 1326 एक्टिव हैं और अब तक कुल 11 हजार 854 रिकवर हो चुके हैं,66 केस अनट्रेसबल हैं और अभी तक 173 मौतें हो चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।