ताऊ देवीलाल पार्क में ‘लाइट न पानी’

Tau-Devi-Lal-Park

आरोप: पार्क सौंदर्यीकरण के नाम पर हुई 60 लाख की धांधली, जांच की मांग

जाखल (तरसेम सिंह)। ताऊ देवीलाल पार्क देखरेख के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा है। पार्क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। पार्क में न तो पेयजल की कोई व्यवस्था है न ही पार्क की मेंटिनेंस हो रही है। यहां लगा एक फाउंटेन पिछले कई साल से बिना पानी के सूखा पड़ा रहता है। सुबह के अलावा, पार्क के अंदर शाम को 5 से 9 बजे तक लोग घूमते हैं, लेकिन इस पार्क में लगी हाईमास्ट लाइट तक नहीं जलती। पार्क की बदहाली को लेकर मंगलवार सुबह लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

अरुण गुप्ता, डॉ केशो मित्तल, ओम प्रकाश कंसल, राजकुमार, जगन्नाथ, सुभाष आड़तिया, कश्मीरी लाल जिंदल, मास्टर बलराज, लोहे वाले ओमप्रकाश, लाभ सिंह, मास्टर बनारसी दास, ओम प्रकाश गोयल इत्यादि ने रोष जताते हुए कहा कि 2019 में लगभग 60 लाख रुपए की राशि से इस पार्क का कायाकल्प किया जाना था, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया था लेकिर पार्क का कार्य पूरा किए बिना ही इसे अधर में लटका दिया गया।

न्यायालय मेंं लगाएंगे गुहार

एक मई से पहले शहर के एक मात्र पार्क का अधूरा निर्माण कार्य शुरू नहींं किया तो उनकी तरफ से माननीय न्यायालय मेंं गुहार लगाई जाएगी। पार्क में ना तो बच्चे खेल सकते हैं ना बुजुुर्ग सैर कर सकते हैं। प्रशासन की घोर अनदेखी के कारण पार्क सिर्फ आवारा बेसहारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है।
-ओमप्रकाश सिंगला, प्रधान, जाखल पेस्टिसाइड यूनियन।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।