कश्मीर के गुलमर्ग में हल्की बर्फबारी

श्रीनगर (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और अगले 24 घंटों मे मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात भर एक सेंटीमीटर तक की बर्फबारी हुई। घाटी के मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में नवविवाहिता ने की खुदकुशी

पीर पंजाल क्षेत्र सहित कश्मीर घाटी के उपरी इलाकों, गुरेज, बांदीपोरा, राजदान टॉप,, सोनमर्ग, मुगल रोड पर पीर की गली और अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई दूर-दराज इलाकों की सड़कें बंद हो गईं । पर्यटन स्थल पहलगाम में रात का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस से कम था। पिछले 24 घंटों में रिसॉर्ट में 0.4 मिमी बारिश भी दर्ज की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।