हुड्डा पिता-पुत्र बताएं रोहतक में क्या किया विकास?

lok sabha election 2019

फेस-टू-फेस। रोहतक लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी+आप के युवा उम्मीदवार प्रदीप देसवाल से सच कहूँ की खास बातचीत

रोहतक लोकसभा इलाके के विकास पर खुली बहस के लिए तैयार हूँ

मेरे चुनाव को अपना चुनाव मानकर प्रचार में जुटे हैं युवा

संदीप कम्बोज/रविंद्र रियाज। लोकसभा चुनाव की जंग में हरियाणा की एक और हॉट सीट रोहतक में जहां भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा व कांग्रेस उम्मीदवार व मौजूदा निवर्तमान सांसद दीपेंद्र हुड्डा की साख दांव पर है वहीं जननायक जनता पार्टी+ आम आदमी पार्टी के संयुक्त युवा उम्मीदवार प्रदीप देसवाल भी मैदान में हैं। एक और जहां पूरे प्रदेश में चर्चा है कि कांग्रेस शासनकाल में सिर्फ और सिर्फ रोहतक इलाके का विकास किया गया है, वहीं प्रदीप देसवाल इसे कोरा झूठ करार दे रहे हैं।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन का ठीकरा वे हुड्डा पिता-पुत्रों के सिर फोड़ रहे हैं। उन्होंने चैलेंज किया है कि यदि हुड्डा पिता-पुत्रों ने इलाके का विकास किया है तो वे मेरे साथ किसी भी खुले मंच पर बहस कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि मैं सिर्फ 10 काम गिनवाऊंगा, यदि हुड्डा पिता-पुत्रों ने उनमें से एक काम भी किया है तो वे जनता के बीच वोटट मांगने नहीं जाएंगे। रोहतक में कैसा चल रहा है उनका प्रचार-प्रसार,कैसा मिल रहा है जनसमर्थन और जीत के बाद रोहतक के विकास के लिए उन्होंने क्या संजोए हैं सपने? सच कहूँ ने इस बाबत प्रदीप देसवाल से विस्तार से बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंश:-

10 काम गिनवाऊंगा, एक भी किया हो तो जनता के बीच नहीं जाऊंगा

रोहतक लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं के सवाल पर जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि अगर मैं इलाके की समस्याएं गिनवाने लगा तो समय कम रह जाएगा लेकिन समस्याएं खत्म नहीं होंगी। हुड्डा परिवार से पूछना चाहता हूं कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने क्या विकास कार्य किए हैं। अरसे से रोहतक सीट पर चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के परिवार का कब्जा है। अगर उन्होंने रोहतक का विकास करवाया है तो मैं किसी भी मंच पर खुली बहस के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ 10 काम गिनवाऊंगा, अगर उन्होंने उनमें से एक भी काम किया हो तो जनता के बीच नहीं जाऊंगा। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की हालत देख लीजिए, आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा। नौकरी व रोजगार के लिए नौजवान मारे-मारे फिर रहे हैं।

क्या ऐसी महिला सुरक्षा करती है कांग्रेस ?

महिला सुरक्षा के सवाल पर जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी महिलाओं को सुरक्षा नहीं है। मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को वह समय दिलाना चाहता हूं जब सरकारी स्कूल की दो छात्राओं ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इन बेटियों ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि अगर सरकार बेटियों को सुरक्षा ही नहीं देगी तो बेटियों को भी यहां जन्म लेने से पहले सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी कि इसी मामले के आरोपियों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने सम्मानित भी किया था। तो आप खुद अंदाजा लगा लीजिए, ऐसी महिला सुरक्षा करते हैं कांग्रेस वाले।

रोहतक से हटाऊंगा पिछड़ेपन का दाग

रोहतक लोकसभा में मिल रहे जनसमर्थन के सवाल पर प्रदीप ने कहा कि वृद्धों में भी पूरा जोश दिखाई दे रहा है वहीं नौजवान तो मेरे चुनाव को अपना चुनाव मानकर दिन-रात एक किए हुए हैं। हर गांव में भरपूर जोश से स्वागत हो रहा है और आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्र की जनता से बस एक ही अपील करना चाहूंगा कि आपके इलाके से आपका अपना, किसान का बेटा चुनाव लड़ रहा है। यदि आप रोहतक इलाके का विकास चाहते हैं तो 12 मई को चप्पल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे मजबूती दें, मैं वादा करता हूं कि इलाके पर जो पिछड़ेपन का दाग लगा है, उसे हर हाल में मिटा दूंगा। विकास के मामले में रोहतक को नंबर वन पर लाऊंगा।

किसान का बेटा हूँ, इसलिए समझता हूँ किसानों का दर्द

मैं किसान का बेटा हूं। किसान का बेटा जब तपती दोपहरी में खेत में काम कर सकता है तो वह किसानों-मजदूरों का दर्द भी भली-भांति समझ सकता है। और समस्त किसानों के बेटे मेरे साथ हैं। इस बार किसान के बेटे यह दिखा देंगे कि वे केवल खेत में ही काम करना नहीं जानते बल्कि राजनीति करने में भी माहिर हैं। और संसद में जाकर कमेरे वर्ग की आवाज को दम-खम के साथ उठाएंगे। रोहतक में इस बार मुख्यमंत्री के बेटे और किसान के बेटे में जंग है। जब नतीजे आएंगे तो सब हैरान रह जाएंगे कि किसान के बेटे ने कितने ज्यादा वोटों से मुख्यमंत्री के बेटे को पटखनी दी है। मैं कोई नेता बनकर नहीं नौजवान साथियों का भाई और वृद्धों का बेटा बनकर संसद जाऊंगा और इलाके का विकास करुंगा।

यह है प्रदीप देसवाल द्वारा तैयार रोहतक के विकास का रोडमैप

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए बनाए गए प्लान पर प्रदीप देसवाल ने कहा कि वे जमीनी स्तर पर काम करेंगे। सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेंगे और फिर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलवाया जाएगा। मैंने 15 साल तक छात्र राजनीति भी की है और संघर्ष करके सरकारों से छात्रों की मांगें मनवाई हैं। क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस रहेगा। और सबसे बड़ी बात यह कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का एक वातावरण तैयार किया जाएगा जो अब तक नहीं है। सभी गांवों में पुस्तकालय खोले जाएंगे।

किसानों को उनकी फसलों के पूरे दाम दिलवाएंगे। किसान, व्यापारी, मजदूर, महिला उत्थान की दिशा में भी काम होगा। रोहतक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगवाने के प्रयास करेंगे ताकि रोजगार के साधन उत्पन्न हों। शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की नीतियों को लागू करवाने पर फोकस रहेगा। सबसे बड़ी बात यह कि विकास के मामले में समस्त 36 बिरादरी को साथ लेकर चलेंगे, इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

जब हरियाणा जल रहा था, उस समय कहां थे हुड्डा

आरक्षण आंदोलन के सवाल पर जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा व उनके पिता भूंपेंद्र सिंह हुड्डा उस समय कहां थे जब हरियाणा जल रहा था। यहां गोलियां चल रही थी और हमारे नौजवान मारे जा रहे थे। उस समय दोनों पिता-पुत्र घर में दुबककर बैठे थे। तो इस मामले में जितनी दोषी भाजपा है, उतने ही दोषी हुड्डा पिता-पुत्र भी हैं। हमारे इतने नौजवान पुलिस की गोली से मारे गए, तो उस समय कहां थे सांसद दीपेंद्र हुड्डा। उन्होंने संसद में क्यों नहीं उठाई हमारी आवाज।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।