एक लाख रूपये की लूटपाट निकली झूठी

Fake-news

अंजाम देने वाले आरोपितों का पता लगाते हुए तीन युवकों को किया काबू 

अबोहर(सच कहूं/सुधीर अरोड़ा)। गत दिवस सीतो रोड़ पर बैंक से वापिस लौटते युवकों से मारपीट कर लाखों रूपए की नगदी छीनने के मामले में नगर थाना नंबर 1 पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों का पता लगाते हुए तीन युवकों को काबू कर लिया है। जबकि इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा एक लाख रूपए लूटकर ले जाने की शिकायत झूठी साबित हुई।

इस संबंध में डीएसपी कार्यालय में प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल भाद्ववाज ने बताया कि सुनील कुमार व मुकेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी राएपुरा गत दिवस अपने बाईक पर सवार होकर अबोहर आए और स्माल कैपिटल बैंक में अपना कार्य करने के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव रायपुरा जा रहे थे तो सीतो रोड पर होटल महादेव के निकट दो बाईकों पर आए पांच लोगों ने उनसे मारपीट की और आरोप के अनुसार 1 लाख रूपए छीनकर ले गए।

पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला किया था दर्ज 

सुनील कुमार के बयान पर नगर थाना नंबर 1 की पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच डीएसपी राहुल भारद्वाज कर रहे थे, जिन्होंने इस मार्ग पर लगे कैमरों की जांच पडताल की और इसके आधार पर हमलावरों को ट्रेस करते हुए अजीमगढ निवासी प्रदीप कुमार उर्फ दीपा, महेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल, भीमैसन उर्फ भीमा निवासी वरियामखेड़ा, पवन कुमार पुत्र हंसराज निवासी सीतो रोड़ व राएपुरा निवासी सुरेन्द्र पुत्र कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया।

नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी की बढोतरी की गई है

जिनमें से प्रदीप कुमार, महेन्द्र कुमार व भीमसैन को काबू कर पूछताछ की गई तो यह मामला रंजिश का निकला, क्योंकि सुनील कुमार व सुरेन्द्र कुमार में आपसी रंजिश चलती है और सुरेन्द्र कुमार ने प्रदीप कुमार संग मिलकर सुनील कुमार को सबक सिखाने के लिए उनसे मारपीट की जिसके चलते उक्त मुकदमे में नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी की बढोतरी की गई है वहीं जांच में यह बात सामने आई कि सुनील कुमार द्वारा 1 लाख रूपए छीनकर ले जाने की बात बिल्कुल झूठ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।