पूर्व PM मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी

Manmohan Singh, Narendra Modi, Teen Murti Memorial, Letter

नेहरू कांग्रेस के नहीं, देश के नेता, तीन मूर्ति
मेमोरियल का स्वरूप न बदले सरकार

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर तीन मूर्ति कॉम्प्लेक्स स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी के स्वरूप में बदलाव नहीं करने को कहा है। उन्होंने लिखा- ” नेहरू सिर्फ कांग्रेस के नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता थे, लेकिन सरकार एजेंडे के तहत उनसे जुड़े दोनों स्थलों (म्यूजियम और लाइब्रेरी) का स्वरूप और प्रकृति बदलना चाहती है।

उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।” पिछले हफ्ते भेजी चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान एक बार भी दोनों स्थलों में बदलाव की कोशिशें नहीं की, लेकिन इस सरकार ने इसे एजेंडा बना लिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार तीन मूर्ति कॉम्प्लेक्स में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाना चाहती है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार नेहरू की विरासत को मिटा देना चाहती है।

तीन मूर्ति पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निवास था। 1964 में उनके निधन के बाद इसे मेमोरियल बना दिया गया। भवन में उनके नाम पर म्यूजियम और लाइब्रेरी बनाई गई।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें