कोरोना के बढ़ते मामलों पर मनमोहन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Manmohan Singh, Economy, Danger, NDA, Narendra Modi

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा है कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाना जरूरी है। डॉ. सिंह ने इस संबंध में मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा प्रभावित कर रही है इसलिए इस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने की जरूरत है। उन्होंने इस संबंध में मोदी को सुझाव दिया कि सरकार को टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इसकी कमी को दूर करने का उपाय भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकेका उत्पादन बढ़ाने के साथ ही देशभर में पारदर्शी तरीके से उनके वितरण की व्यवस्था की जानी चाहिए और कोरोना टीकाकरण के लिए निर्धारित उम्र की सीमा में ढील देने की व्यवस्था करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल अध्यापक, बस ड्राइवर, तिपहिया वाहन चालक, टैक्सी ड्राइवर, नगर निगमों एयर पंचायतों में काम करने वाले कर्मचारी वकील आदि आम लोगों के संपर्क में ज्यादा रहते हैं इसलिए इन पेशों से जुड़े 45 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया जाना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण भारत आज दुनिया में टीका निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। उनका कहना था कि टीकों के निर्माण का काम ज्यादा हो इसलिए इसके लाइसेंस और दिए जाने चाहिए तथा सख्ती से लाइसेंस प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए।

कोरोना अपडेट राज्य 

उत्तर प्रदेश

इस दौरान सक्रिय मामले 19,383 और बढ़कर 1,70,059 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,703 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,41,292 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 8,794 बढ़कर 69,799 हो गए हैं। यहां अब तक 11,960 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,46,239 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 6,097 और बढ़कर 1,30,400 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,96,357 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 158 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5738 हो गयी है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,845 और बढ़कर 1,19,179 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,270 हो गया है तथा अब तक 10,09,549 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 10,154 बढ़कर 80,342 हो गये तथा 3,654 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 35 हजार 921 हो गया है जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4904 हो गयी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 1,754 बढ़कर 32,499 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,54,805 हो गई है जबकि 7834 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,635 हो गयी है तथा अभी तक 13 071 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 9,02,022 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 63,889 हो गये हैं तथा अब तक 3,27,452 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,491 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले बढ़कर 55,398 हो गये हैं तथा अब तक 5,267 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,33,564 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

इस अवधि में 4,741 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 38,558 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3,386 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,07,850 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 45,300 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,540 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,95,668 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले बढ़कर 37,037 हो गये हैं और 1,824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,12,563 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 40,469 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,07,598 पहुंच गयी है जबकि 7,388 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 39,498 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1722 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,74,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राजस्थान

3109, जम्मू-कश्मीर में 2051, ओडिशा में 1942, उत्तराखंड में 1856, असम में 1129, झारखंड में 1406, हिमाचल प्रदेश में 1180, गोवा में 872, पुड्डुचेरी में 705, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 410, चंडीगढ़ में 410, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।