‘रक्तदान से बचाई जा सकती हैं कई जिंदगियां’

Blood Donation

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला सचिवालय में रक्तदान शिविर आयोजित

  • उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया हौंसला
  • शिविर में प्रथम बार 12 युवाओं ने किया रक्तदान

पंचकूला(सच कहूँ/चरन सिंह)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त महावीर कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। रक्तदान शिविर में प्रथम बार 12 युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लें और अपने जीवन में एक बार जरूर रक्तदान करें।

74 यूनिट रक्त एकत्रित किया, प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, तभी किसी जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पहुचाकर उनका जीवन बचाने जैसा पुण्य कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 की डॉक्टर दीपिका के नेतृत्व में 6 लोगों की टीम द्वारा 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, अध्यापन में स्टेट अवार्डी एवं सेवानिवृत अध्यापिका मोहिंद्र कौर, श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, प्रवीण सिंघला, दीपक शर्मा और सतगुरु प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।